Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsHeart Attack Claims Life of 45-Year-Old Woman in Jhinkpani Village
झींकपानी : हृदय गति रूकने से महिला की मौत
चाईबासा के झींकपानी के गोमियापी गांव में 45 वर्षीय तारा देवी की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। वह मंगल उषा के उपवास के दौरान तालाब गई थीं, जहां सिर चकराने पर बेहोश हो गईं। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों...
Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाThu, 10 April 2025 05:11 AM

चाईबासा। झींकपानी के गोमियापी गांव निवासी 45 वर्षीय तारा देवी की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार तारा देवी मंगलवार को मंगल उषा के अवसर पर उपवास थी। बुधवार को सुबह और स्नान करने के लिए तालाब गई थी, तालाब से घर आई और अचानक सिर चकराने से वह गिरकर बेहोश हो गई। तुंरत उसे घटना स्थल से उठाकर सदर अस्पताल लगाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि तारा देवी को इसी तरह का कोई बीमारी नहीं थी। लेकिन अचानक वह गिरी और बेहोश हो गई। परिजनों ने बताया कि तारा देवी की हृदय गति रुकने से मौत हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।