नए वित्तीय वर्ष को लेकर आत्मा में हुई समीक्षा बैठक
चाईबासा में आत्मा के निदेशक अमरजीत कुजूर की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें नए वित्तीय वर्ष 2025-26 में कृषकों को अनुदानित संसाधनों और सहायता की उपलब्धता पर चर्चा की गई। सभी प्रखंड तकनीक प्रबंधकों...

चाईबासा। नए वित्तीय वर्ष में आत्मा के द्वारा कृषकों को अधिक से अधिक सुविधा मुहैया कराई जाए उन्हें सरकार के द्वारा अनुदानित तौर पर उपलब्ध कराए जाने वाले विभिन्न संसाधनों से अधिक से अधिक लाभ हो इसे लेकर आत्मा सभागार में आत्मा के निदेशक अमरजीत कुजूर की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। इस बैठक में नए वित्तीय वर्ष में कृषकों को आत्मा के माध्यम से अधिक से अधिक संसाधन उपलब्ध कराने एवं सहायता को लेकर चर्चा की गई। आत्मा उपनिदेशक ने उपस्थित सभी प्रखंड तकनीक प्रबंधकों से मैं वित्तीय वर्ष के कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा की एवं कृषकों के बीच वित्तीय वर्ष 2025 26 के तहत मिलने वाले अनुदान एवं अन्य संसाधन संसाधनों की जानकारी देने पर सुझाव दिया गया । इसके अलावा नये वित्तीय वर्ष जीतने कार्य योजनाओं को लिया गया है उन योजनाओं को लेकर कृषको को जानकारी देने एवं इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित करने पर जोर दिया गया इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की गई बैठक में जिले के सभी प्रखंडों में कार्यरत प्रखंड तकनीक प्रबंधक सहायक तकनीक प्रबंधक आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।