सदर अस्पताल में हृदय और कैंसर रोगियों का इलाज होगा 3 को
चाइबासा के सदर अस्पताल में 3 मई को हृदय रोग और कैंसर रोगियों के लिए विशेष चिकित्सकीय शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में विशेषज्ञ डाक्टर कौशिक विश्वास और राजीव भट्टाचार्य शामिल होंगे। सुबह 10 बजे से...

चाइबासा।सदर अस्पताल में 3 मई को ओपीडी में दो विशेषज्ञ चिकित्सकों का शिविर लगाया जाएगा । उक्त शिविर में विशेष कर हृदय रोगी और कैंसर रोगी का उपचार होगा। उन्होंने बताया कि हृदय रोग विशेषज्ञ डा,कौशिक विश्वास और कैंसर रोग विशेषज्ञ डा,राजीव भट्टाचार्य शामिल हैं।यह जानकारी सिविल सर्जन डॉ, सुशांतो कुमार मांझी ने दी। उन्होंने बताया कि दो डाक्टर हर महीना सदर अस्पताल में अपना सहयोग प्रदान करेंगे।इस क्षेत्र के हृदय रोग और कैंसर रोग से ग्रस्त रोगियों का उपचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 3 मई को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 तक दोनों चिकित्सकों के द्वारा जांच की जाएगी और साथी ही साथ विशेष सलाह भी दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।