Veer Kunwar Singh Jayanti Celebrated at Padmavati Jain Saraswati Shishu Mandir वीर कुंवर सिंह से सीखे देश प्रेम, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsVeer Kunwar Singh Jayanti Celebrated at Padmavati Jain Saraswati Shishu Mandir

वीर कुंवर सिंह से सीखे देश प्रेम

नोवामुंडी में पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर में वीर कुंवर सिंह जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या सीमा पालित और संगीत आचार्य अजय कुमार द्वारा किया गया। छात्राओं ने वीर कुंवर सिंह के...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाThu, 24 April 2025 06:11 AM
share Share
Follow Us on
वीर कुंवर सिंह से सीखे देश प्रेम

नोवामुंडी। पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर में वीर कुंवर सिंह जयंती मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या सीमा पालित एवं संगीत आचार्य अजय कुमार के करकमलों द्वारा वीर कुंवर सिंह के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम का छात्रायों के भजन से हुआ इसके बाद वीर कुंवर सिंह के जीवन परिचय छात्रा राशि राउत द्वारा रखा गया। कार्यक्रम में आगे वीर कुंवर सिंह की जयंती के अवसर पर चित्रांकन प्रतियोगिता कक्षा तृतीय से पंचम तक एवं कक्षा षष्ठ से नवम तक रखी गई थी जिसमें शिशु वर्ग में प्रथम स्थान प्रियांशु कुमार ठाकुर द्वितीय स्थान सुभाष बारजो तृतीय स्थान स्वाती बारजो को पुरस्कार प्राप्त हुआ बाल वर्ग में प्रथम स्थान सम्प्रीति पालित द्वितीय स्थान ज्योति करुणा तृतीय स्थान पीहू राउत को पुरस्कार प्राप्त हुआ। साथ ही पृथ्वी दिवस पर आयोजित चित्रांकन प्रतियोगिता में विजेता छात्र छात्रायों को भी पुरस्कार प्राप्त हुआ।इस दौरान संबोधित करते हुए प्रधानाचार्या ने कहा कि वीर कुंवर सिंह के जीवन से बच्चे त्याग, बलिदान, देश प्रेम, संघर्ष की सीख ले। जिस प्रकार अंग्रेजों की गोली लगने के कारण उन्होंने अपना हाथ ही काट डाला इस प्रकार की भावना हमारे मन में होनी चाहिए कि कोई भी अगर हमारे देश पर आंख उठा कर देखें तो हम भी चुपचाप ना बैठे संघर्ष करें। कार्यक्रम में सभी शिक्षक शिक्षिका एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।