World Malaria Day Awareness Campaign in Chaibasa Emphasis on Prevention and Testing विश्व मलेरिया दिवस शुक्रवार को, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsWorld Malaria Day Awareness Campaign in Chaibasa Emphasis on Prevention and Testing

विश्व मलेरिया दिवस शुक्रवार को

चाइबासा में विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाएगा। सिविल सर्जन डॉ. सुशांतों कुमार माँझी ने कहा कि मलेरिया के प्रति जन जागरूकता जरूरी है। बुखार होने पर मलेरिया की जांच कराना अनिवार्य है। मच्छरों से बचने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाThu, 24 April 2025 01:41 PM
share Share
Follow Us on
विश्व मलेरिया दिवस शुक्रवार को

चाइबासा ।विश्व मलेरिया दिवस शुक्रवार को मनाया जाएगा। यह जानकारी सिविल सर्जन डॉ ,सुशांतों कुमार माँझी दी। उन्होंने बताया कि मलेरिया से बचाव के लिए जनमानस में जन जागरूकता मलेरिया के प्रति करना है।| उक्त कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालन के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं स्वास्थ्य उपकेंद्र स्तर पर ग्राम गोष्टी और विद्यालय जागरूकता कार्यक्रम किया जाना है तथा जिला स्तर पर भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की जाएगी | उन्होंने कहा कि कहा की कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता है इसकी त्वरित जाँच एवं पूर्ण उपचार आवश्यक है। बुखार होने पर मलेरिया की जाँच अवश्य कराएं,गाँव स्तर पर सहिया से संपर्क करें अथवा नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें |मच्छरों से बचें ,अपने घर के भीतरी दीवारों में कीटनाशी छिड़काव अवश्य लें |बुखार होने पर झाड फूँक न कराएं | मलेरिया फैलाने वाले मच्छर जमा पानी में पनपते हैं पानी जमा होने न दें |मच्छरदानी के अंदर सोएँ |मलेरिया के नियंत्रण को लेकर सभी मलेरिया प्रभावित गांवों में स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा फीवर सर्वे किया जा रहा है एवं मलेरिया पीड़ितों का मौके पर इलाज किया जा रहा है | 15 मई 2025 से कीटनाशी का छिड़काव करने की योजना है |साथ ही जिला प्रशासन के सहयोग से अंतर्विभागीय समन्वय एवं विशेष रूप से मलेरिया संचरण काल के दौरान मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों में मोबाइल मेडिकल यूनिट चलाने की योजना है |पिछले वर्ष 2024 में माह मार्च में कुल 23462 बुखार पीड़ितों की मलेरिया जाँच हुई थी जिसमें 1008 रोगी मलेरिया पीड़ित पाये गये थे, वहीं इस वर्ष मार्च माह में कुल 25408 बुखार पीड़ितों की मलेरिया जाँच हुई जिसमें 762 मलेरिया रोगी मिले जिनका पूर्ण उपचार किया गया |

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।