86th Birth Anniversary of Lakshmikant Mutruar Celebrated by Kudmi Community in Chakradharpur आदिवासी कुड़मि समाज द्वारा लक्ष्मी कांत मुतरुआर की 86 वीं जयंती मनाई गई, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur News86th Birth Anniversary of Lakshmikant Mutruar Celebrated by Kudmi Community in Chakradharpur

आदिवासी कुड़मि समाज द्वारा लक्ष्मी कांत मुतरुआर की 86 वीं जयंती मनाई गई

चक्रधरपुर के आसनतलिया स्थित शहीद निर्मल महतो कुड़मि भवन में आदिवासी कुड़मि समाज ने लक्ष्मी कांत मुतरुआर की 86वीं जयंती कुड़मालि दिवस के रूप में मनाई। कार्यक्रम में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई और...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरTue, 22 April 2025 04:20 PM
share Share
Follow Us on
आदिवासी कुड़मि समाज द्वारा लक्ष्मी कांत मुतरुआर की 86 वीं जयंती मनाई गई

चक्रधरपुर।चक्रधरपुर के आसनतलिया स्थित शहीद निर्मल महतो कुड़मि भवन में आदिवासी कुड़मि समाज द्वारा लक्ष्मी कांत मुतरुआर की 86 वीं जयंती प्रखंड अध्यक्ष खगेश्वर महतो की अध्यक्षता में कुड़मालि दिवस के रूप में मनाए गई सर्वप्रथम उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया गया। इस अवसर पर समाजसेवी नकुल महतो खगेश्वर महतो और रूपेश महतो ने गीत एवं लक्ष्मीकांत मुतरूआर की जीवनी पर प्रकाश डालें प्रदेश संगठन सचिव संजीव महतो के द्वारा रूपेश महतो को उनके सुंदर गीत के लिएअंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रदेश संगठन सचिव संजीव महतो प्रखंड सचिव शंभू चरण महतो जिला उपाध्यक्ष रत्नाकर महतो प्रखंड कोषाध्यक्ष रवि महतो दिनेश महतो शुभम महतो गिरधारी महतो नकुल महतोचंदन महतो अजय महतो श्याम महतो रूपेश महतो कमल महतो अजीत महतो इंद्रजीत महतो आशीष महतो इत्यादि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।