Distribution of Solar Pumps to Farmers Under Kisan Samriddhi Yojana in Chakradharpur किसान समृद्धि योजना के तहत 7 किसानों के बीच विधायक ने किया सोलर पंप इकाई का वितरण, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsDistribution of Solar Pumps to Farmers Under Kisan Samriddhi Yojana in Chakradharpur

किसान समृद्धि योजना के तहत 7 किसानों के बीच विधायक ने किया सोलर पंप इकाई का वितरण

चक्रधरपुर में विधायक सुखराम उरांव ने किसान समृद्धि योजना के तहत सात किसानों को सोलर पंप इकाइयाँ वितरित की। यह सोलर पंप किसानों को सालभर कृषि कार्य में मदद करेगा। सरकार 90% अनुदान पर एसी और डीसी प्रकार...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरThu, 10 April 2025 01:03 PM
share Share
Follow Us on
किसान समृद्धि योजना के तहत 7 किसानों के बीच विधायक ने किया सोलर पंप इकाई का वितरण

चक्रधरपुर।चक्रधरपुर प्रखंड कर्यालय के समीप स्थित भूमि संरक्षण कार्यालय परिसर में किसान समृद्धि योजना के तहत प्रखंड के सात किसानों के बीच गुरुवार को विधायक सुखराम उरांव ने सोलर पंप इकाई का वितरण किया। सोलर पंप से किसान सालोभर अपने खेतों में कृषि कार्य कर सकेंगे। मौके पर जानकारी देते हुए बीटीएम अभय कुमार ने बताया कि किसानों को 90 फीसद अनुदान पर सरकार द्वारा किसानों को सोलर पंप सेट इकाई दिया जा रहा है।सोलर पंप सेट दो प्रकार का है। एक एसी और दूसरा डीसी है। एसी सोलर पंप सेट की कीमत 1 लाख 81 हजार 752 रुपये है। तथा डीसी की कीमत 1 लाख 80 हजार 752 रुपये है। मौके पर मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य मीना जोंको, लक्ष्मी हांसदा, उप प्रमुख विनय प्रधान प्रखंड बिससूत्रीअध्यक्ष ताराकांत सिजुई, कांग्रेस नेता विजय सिंह सामड, झामुमो नेता दिनेश जेना समेत किसान मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।