Seven roads will be rebuilt in Faridabad, Sohna-Pakhal road will also be improved फरीदाबाद में 7 सड़कें दोबारा बनेंगी, सोहना-पाखल रोड की भी संवरेगी सूरत, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Seven roads will be rebuilt in Faridabad, Sohna-Pakhal road will also be improved

फरीदाबाद में 7 सड़कें दोबारा बनेंगी, सोहना-पाखल रोड की भी संवरेगी सूरत

फरीदाबाद का एनआईटी क्षेत्र लंबे समय से बदहाल स्थिति में पड़ी सोहना-पाखल रोड समेत सात प्रमुख सड़कों का नवनिर्माण किया जाएगा। इससे करीब 50 हजार वाहन चालकों को राहत मिलने की उम्मीद है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, फरीदाबाद। धनंजय चौहानThu, 10 April 2025 01:05 PM
share Share
Follow Us on
फरीदाबाद में 7 सड़कें दोबारा बनेंगी, सोहना-पाखल रोड की भी संवरेगी सूरत

फरीदाबाद का एनआईटी क्षेत्र लंबे समय से बदहाल स्थिति में पड़ी सोहना-पाखल रोड समेत सात प्रमुख सड़कों का नवनिर्माण किया जाएगा। इससे करीब 50 हजार वाहन चालकों को राहत मिलने की उम्मीद है।

सोहना-पाखल रोड, जो कि एक टोल रोड है। इस रोड पर प्रतिदिन करीब 50 हजार वाहन गुजरते हैं। इतनी भारी आवाजाही के बावजूद सड़क की मरम्मत नहीं होने से स्थिति दिन-ब-दिन और बिगड़ती जा रही है। यह सड़क औद्योगिक क्षेत्रों और ग्रामीण इलाकों को जोड़ने का प्रमुख मार्ग है। इससे सड़क पर भारी ट्रैफिक रहता है।

जर्जर सड़कों के कारण लोगों के साथ एंबुलेंस और स्कूली वाहनों को भी आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोग सड़कों की मरम्मत के लिए कई बार प्रशासन से शिकायत कर चुके हैं।

कई बार इन सड़कों पर नालों के जमा पानी में गिरने से दोपहिया वाहन चालक चोटिल हो चुके हैं। इसके बाद हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड ने सड़कों का नवनिर्माण और विशेष मरम्मत कराने की योजना तैयार की।

वैकल्पिक मार्गों से गुजरें

निर्माण कार्य के दौरान किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की जाएगी। ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग भी लिया जाएगा। इस पहल से ना केवल यातायात व्यवस्था सुधरेगी, बल्कि क्षेत्रीय विकास को भी गति मिलेगी।

शशि भूषण, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड, ने बताया, ''सात सड़कों की विशेष मरम्मत का कार्य और नवनिर्माण दो माह में पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।''