साहु समाज ने टंडवा में मनाया दानवीर भामाशाह की जयंती
साहु समाज ने टंडवा में मनाया दानवीर भामाशाह की जयंती साहु समाज ने टंडवा में मनाया दानवीर भामाशाह की जयंती साहु समाज ने टंडवा में मनाया दानवीर भामाशाह

टंडवा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के रक्सी गांव एवं भामाशाह चौक गाड़ीलौंग में अखिल भारतीय तैलिक साहु समाज के द्वारा दानवीर भामाशाह की जयंती मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्थापित दानबीर भामाशाह की प्रतिमा में माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित कर किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन है। हमारे पूर्वज भामाशाह ने मुगल शासकों से देश की आजादी के लिए तीन हजार स्वर्ण मुद्राएं दान में दे दिया था। दानवीर भामाशाह द्वारा दिए गए धन से ही महाराणा प्रताप ने अपने सैनिकों के संसाधन जुटाए थे और आगे लड़ाई लड़ी तथा जंग जीत कर मुगल शासकों को देश से खदेड़ दिया । लेकिन देश के इतिहास कारो ने दानबीर भामाशाह की इतिहास के पन्ने पर जगह नही दिया। इस दौरान वक्ताओं ने सरकार से सरकारी जयंती मनाने की मांग की। इस मौके पर पूर्व जिप सदस्य दुलारचंद साहु, जीवन राम, चन्द्रदेव साहु, मनोज साव, महाबीर साव, कुलदीप साव, सुगन साव, राजेन्द्र साव, शंकर साव, गोविंद साव, अशोक साव, जयप्रकाश साहु, शंकर कुमार, झालिया देवी, बेबी देवी, खुशबू, सुनीता, मंजू देवी समेत काफी संख्या में महिला पुरुष ग्रामीण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।