34-Year-Old Woman Goes Missing Under Suspicious Circumstances in Deoghar बरमसिया से संदिग्ध परिस्थितियों में महिला लापता, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh News34-Year-Old Woman Goes Missing Under Suspicious Circumstances in Deoghar

बरमसिया से संदिग्ध परिस्थितियों में महिला लापता

देवघर के बरमसिया मोहल्ला से 34 वर्षीय महिला संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके भाई समीर कुमार पाल ने थाना में दर्ज कराई है। महिला रविवार रात 9 बजे घर से निकली थी,...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरTue, 6 May 2025 03:42 AM
share Share
Follow Us on
बरमसिया से संदिग्ध परिस्थितियों में महिला लापता

देवघर। नगर के बरमसिया मोहल्ला से एक 34 वर्षीया महिला संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। महिला के लापता होने से परिवार में चिंता में है। महिला के भाई समीर कुमार पाल ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें बहन के अचानक गायब हो जाने को लेकर शंका जताते हुए मदद की गुहार लगाई है। जानकारी के अनुसार उनकी बहन रविवार रात 9 बजे घर से निकली थी लेकिन देर रात तक वह वापस नहीं लौटी। परिवार ने पहले अपने स्तर पर रिश्तेदारों और परिचितों के यहां तलाश की, लेकिन कहीं से कोई जानकारी नहीं मिली। अंततः थाना में बहन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

आशंका जताई है कि बहन के साथ कोई अनहोनी हो सकती है। शिकायत दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।