Allegations of Misconduct Against BDO Tribal Women s Dignity at Stake in Palojori पालोजोरी : बीडीओ के खिलाफ एफआईआर को थाने में आवेदन, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsAllegations of Misconduct Against BDO Tribal Women s Dignity at Stake in Palojori

पालोजोरी : बीडीओ के खिलाफ एफआईआर को थाने में आवेदन

पालोजोरी में बीडीओ अमीर हमज़ा द्वारा प्रमुख उषाकिरण मरांडी के साथ दुर्व्यवहार का मामला बढ़ता जा रहा है। उषाकिरण ने मंत्री सुदीव्य कुमार सोनू से मुलाकात कर बीडीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरWed, 7 May 2025 04:02 AM
share Share
Follow Us on
पालोजोरी : बीडीओ के खिलाफ एफआईआर को थाने में आवेदन

पालोजोरी प्रतिनिधि प्रमुख उषाकिरण मरांडी के साथ बीडीओ अमीर हमज़ा द्वारा कार्यालय कक्ष में किए गए दुर्व्यवहार व चैंबर से निकाले जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामले को लेकर बीडीओ की परेशानियां बढ़ सकती है। मंगलवार को प्रमुख उषा किरण मरांडी की अगुवाई में पालोजोरी के कई पंचायत समिति सदस्यों ने देवघर पहुंचकर झारखंड के मंत्री सुदीव्य कुमार सोनू, विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह व विधायक सुरेश पासवान से मुलाकात की। उस दौरान उपायुक्त विशाल सागर व एसडीओ देवघर रवि कुमार भी मौजूद थे। प्रमुख ने आदिवासी महिला के साथ बीडीओ द्वारा किए गए दुर्व्यवहार की जानकारी विस्तार से दी।

कहा कि बीडीओ के व्यवहार से वह अपमानित महसूस कर रही हैं। प्रमुख ने बीडीओ पर कार्रवाई से संबंधित आवेदन भी दिया। मंत्री ने विधायकों, डीसी व एसडीओ की मौजूदगी में प्रमुख से की बात :- मंत्री ने देवघर सर्किट हाउस में डीसी की मौजूदगी में प्रमुख उषाकिरण मरांडी से पूरे मामले की जानकारी ली व आवश्यक कार्रवाई का निर्देश डीसी को दिया। इस दौरान विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह, विधायक देवघर सुरेश पासवान, डीसी विशाल सागर, एसडीओ देवघर रवि कुमार भी मौजूद थे। प्रमुख ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि बीडीओ द्वारा कार्यालय कक्ष में उनके साथ आदिवासी महिला समझकर दुर्व्यवहार किया गया व चैंबर से निकल जाने कहा। पंचायती राज व्यवस्था में प्रमुख का पद महत्वपूर्ण व गरिमामय होता है। बीडीओ का व्यवहार व गैर जिम्मेदाराना कृत्य ने पद की गरिमा को गिराने का काम किया है। इसको लेकर बीडीओ पर आवश्यक कार्रवाई होनी चाहिए। आज से अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन, एफआईआर के लिए आवेदन :- घटना के विरोध में सभी पंचायत समिति सदस्य प्रमुख की अगुवाई में कार्यालय परिसर में 7 मई बुधवार से अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन पर बैठने वाले हैं। इसकी सूचना लिखित रूप से पालोजोरी थाना प्रभारी को भी दे दी गई है। साथ ही बीडीओ के खिलाफ एफआईआर के लिए आवेदन भी दिया गया है। प्रमुख ने कहा कि उपायुक्त ने बीडीओ से स्पष्टीकरण मांगे जाने की बात भी कही है। विधायक भी आज आएंगे :- सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने भी इस मामले को लेकर गहरी नाराजगी जताई है। कहा कि एक महिला आदिवासी जनप्रतिनिधि के साथ इस तरह का व्यवहार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। बुधवार को वह भी प्रखंड कार्यालय पहुंचेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।