भू - विवाद में अमीन समेत दो पर जानलेवा हमला, प्राथमिकी
मधुपुर,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के रामचन्द्रपुर गांव में जमीन मापने गए अमीन समेत दो पर जानलेवा हमला की घटना को अंजाम दिया गया। घटना के बाद पुलिस ने घाय

मधुपुर। थाना क्षेत्र के रामचन्द्रपुर गांव में जमीन मापने गए अमीन समेत दो पर जानलेवा हमला की घटना को अंजाम दिया गया। घटना के बाद पुलिस ने घायल सफरुदीन व अमीन को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया । मामला थाना पहुंचने पर घायल सफरुद्दीन की पत्नी हजरा बीबी ने पुलिस को बताया कि उसक पति सफरूदीन मियां व देवर जमालुद्दीन मियां के साथ अपने जमीन मापी कराने के लिए अमीन को लेकर गए थे । तभी अचानक आम्हाटिल्हा गांव के तुफानी मियां, कलिम मियां, जिराउदीन मियां, कूटू मियां जमीन पर आ गए। जमीन नापी करवाने से रोकने लगे। अचानक उसके देवर व पति के साथ गाली गलौज व धक्का-मुक्की करने लगे। आरोपितों ने अचानक उसके पति के सर पर रड से मार दिया । मारपीट में उनके पति का सर फट गया । बीच बचाव करने का प्रयास किया तो उन्होंने मुंह मेरे दुप्पटे से दबा कर मुझे जमीन पर पटक दिया, छेड़छाड़ का प्रयास करने लगे। बचाव किया तो उन लोगों ने गले से चांदी का चेन और कान की सोने की बाली छीन कर मारपीट किया। पुलिस मामले में नामजद आरोपियों की तलाश कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।