Major Accident Averted in Deoghar Out-of-Control Car Collides with Police Van and Auto Rickshaw बेकाबू कार ने पीसीआर वैन, ऑटो व फूल विक्रेताओं को मारी टक्कर, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsMajor Accident Averted in Deoghar Out-of-Control Car Collides with Police Van and Auto Rickshaw

बेकाबू कार ने पीसीआर वैन, ऑटो व फूल विक्रेताओं को मारी टक्कर

देवघर, प्रतिनिधिनगर के रॉय एंड कंपनी चौक के समीप सोमवार देर रात बड़ा सड़क हादसा टल गया। घटना रात करीब 11:30 बजे एक अनियंत्रित तेज़ रफ्तार कार ने पहल

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरWed, 7 May 2025 04:01 AM
share Share
Follow Us on
बेकाबू कार ने पीसीआर वैन, ऑटो व फूल विक्रेताओं को मारी टक्कर

देवघर, प्रतिनिधि नगर के रॉय एंड कंपनी चौक के समीप सोमवार देर रात बड़ा सड़क हादसा टल गया। घटना रात करीब 11:30 बजे एक अनियंत्रित तेज़ रफ्तार कार ने पहले पुलिस की पीसीआर वैन में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। वैन से टकराने के बाद कार नहीं रुकी और आगे बढ़ एक ऑटो रिक्शा से जा टकराई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि दो फूल विक्रेताओं हनुमान टिकरी निवासी राजा राय और कुंडा थाना के ठाढ़ीदुलमपुर गांव निवासी पिंटू को भी चपेट में ले लिया, जिससे दोनों घायल हो गए। हादसे के बाद कार बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम के शटर से टकरा गई, जिससे शटर भी क्षतिग्रस्त हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार चालक वाहन से नियंत्रण खो चुका था। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची व गाड़ी जब्त कर ली गयी। पुलिस ने नशे में धुत अनियंत्रित कार चालक व सवार दो युवकों को मौके से हिरासत में ले लिया, जबकि दो अन्य युवक भागने में सफल रहे। कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।