Police Arrest Shibu Mishra in Deoghar for Serious Criminal Charges आर्म्स एक्ट के आरोपी को जेल, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsPolice Arrest Shibu Mishra in Deoghar for Serious Criminal Charges

आर्म्स एक्ट के आरोपी को जेल

देवघर नगर पुलिस ने शिवगंगा जय मंगला आश्रम में छापेमारी कर शिबू मिश्रा उर्फ शिवाशिष कश्यप को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपने सहयोगियों के बारे में जानकारी दी है। उसके खिलाफ कई गंभीर आपराधिक मामले...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरFri, 9 May 2025 04:07 AM
share Share
Follow Us on
आर्म्स एक्ट के आरोपी को जेल

देवघर। नगर पुलिस ने शिवगंगा जय मंगला आश्रम में छापेमारी कर गिरफ्तार शिबू मिश्रा उर्फ शिवाशिष कश्यप को गुरुवार को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान अपने कई सहयोगियों के बारे में भी जानकारी दी है। उसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार आरोपी पर नगर, कुंडा, रिखिया थाना क्षेत्र में रंगदारी और मारपीट जैसे कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल 3 मामले में बेल पर था। पुलिस के अनुसार पूछताछ में आपराधिक नेटवर्क के बारे में पता चला है। पुलिस ने यह भी जानकारी दी कि रविवार को बाबा मंदिर सिंह द्वार के समीप व शिक्षा सभा चौक पर गोली चलने की घटनाओं में संलिप्तता हो सकती है।

दोनों मामले में शिबू को नामजद बनाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।