साइबर क्राइम : 10 गिरफ्तार, 2 निरुद्ध
देवघर में देवीपुर थाना क्षेत्र के मुंडा-मुंडी जंगल में पुलिस ने 10 साइबर अपराधियों और 2 नाबालिग को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने फर्जी कस्टमर केयर प्रतिनिधि बनकर ठगी की। पुलिस ने कई मोबाइल फोन, सिम कार्ड...

देवघर,प्रतिनिधि। देवीपुर थाना अंतर्गत मुंडा-मुंडी जंगल-झाड़ी में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। वहीं 2 नाबालिग को भी पकड़ा गया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गैंग के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया। उसी छापेमारी के क्रम में 2 नाबालिग भी पकड़े गए। सभी फर्जी बैंक/कस्टमर केयर/सरकारी पदाधिकारी बनकर लोगों से ठगी कर रहे थे। गुप्त सूचना के अनुसार साईबर अपराधी ग्राम मुंडा-मुंडी के पास जंगल झाड़ी में छिपे थे और विभिन्न फर्जी तरीकों से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे थे। आरोपियों का काम करने का ढंग मुख्य रूप से फर्जी कस्टमर केयर कॉल सेंटर बनाकर और सरकारी योजनाओं का लाभ देने का झांसा देकर ठगी करना था। ठगों ने अपनी ठगी के लिए कई तरह के तरीके अपनाए थे, जिनमें से प्रमुख तरीके प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लाभार्थियों को फर्जी लिंक भेजकर और फर्जी कस्टमर केयर पदाधिकारी बनकर फोन-पे उपयोगकर्ताओं को कैश बैक का झांसा देना था।
गिरफ्तार किए गए साईबर अपराधी और उनके तरीके : गिरफ्तार अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि फर्जी कस्टमर केयर प्रतिनिधि बनकर उपभोक्ताओं को फोन-पे और पेटीएम जैसी ऑनलाइन भुगतान सेवाओं के माध्यम से झांसा देते थे। उपभोक्ताओं को गिफ्ट कार्ड बनवाने कहते थे और उसके बाद उसे रिडीम कर ठगी करते थे। इसके अलावा एयरटेल पेमेंट बैंक के नाम पर भी ठगी करते थे, जहां उपभोक्ताओं को उनके कार्ड बंद करने का झांसा दिया जाता था और फिर पुनः सक्रिय करने के नाम पर पैसे लिए जाते थे। इन अभियुक्तों के पास से पुलिस ने कई मोबाइल फोन, सिम कार्ड और अन्य सामग्री भी बरामद की। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि इन अभियुक्तों के मोबाइल नंबरों पर प्रतिबिंब पोर्टल पर कई शिकायतें दर्ज हैं। इसके अलावा, जेमिस पोर्टल पर भी नंबरों पर शिकायतें दर्ज पाई गईं।
गिरफ्तार अभियुक्तों की सूची : गिरफ्तार अभियुक्तों में जसीडीह थाना के बजरमरुआ गांव निवासी पंकज कुमार दास, पवन कुमार दास, नितेश कुमार दास, मधुपुर के जयंती ग्राम निवासी संजीत कुमार दास, सारठ थाना के करहैया गांव निवासी चंदन दास, शैलेश कुमार दास, बिहार के जमुई जिला के चंद्रमंडीह थाना के विशनुपुर गांव निवासी बिक्रम कुमार, मधुपुर निवासी आकाश कुमार दास, मधुपुर थाना के टीटीहियां बांव गांव निवासी दीपक कुमार दास, नंदलाल कुमार दास, नितेश कुमार दास के अलावे दो नाबालिग शामिल है।
छापेमारी दल में कौन-कौन रहे शामिल : साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में इंस्पेक्टर नागेंद्र प्रसाद सिन्हा, एआई घनश्याम गंझू के नेतृत्व में पुलिस दल ने छापेमारी की। पुलिस ने मौके से कुल 15 मोबाइल फोन, 20 सिम कार्ड और 7 प्रतिबिंब सिमकार्ड जब्त किए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।