Preparation Review Meeting for New ISBT Operations in Bagmara Led by DC Vishal Sagar जिले में 10 अप्रैल से बाघमारा स्थित नए आईएसबीटी से होगा बसों का संचालन : उपायुक्त, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsPreparation Review Meeting for New ISBT Operations in Bagmara Led by DC Vishal Sagar

जिले में 10 अप्रैल से बाघमारा स्थित नए आईएसबीटी से होगा बसों का संचालन : उपायुक्त

देवघर के समाहरणालय में उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में बाघमारा स्थित नए आईएसबीटी के संचालन और यातायात व्यवस्था की समीक्षा बैठक हुई। अधिकारियों ने 10 अप्रैल से बसों के परिचालन, यातायात व्यवस्था और...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरTue, 8 April 2025 05:13 PM
share Share
Follow Us on
जिले में 10 अप्रैल से बाघमारा स्थित नए आईएसबीटी से होगा बसों का संचालन : उपायुक्त

देवघर। समाहरणालय के सभागार में मंगलवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में बाघमारा स्थित नए आईएसबीटी का संचालन व सुगम यातायात व्यवस्था को लेकर की जा रही तैयारियों को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी। इस दौरान उपायुक्त को नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश प्रियदर्शी एवं यातायात डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद ने 10 अप्रैल से आईएसबीटी का संचालन, वाहनों का आवागमन के लिए रुटलाइन, यातायात व्यवस्था, बस पड़ाव स्थल के साथ कि गई विभिन्न व्यवस्थाओं से अवगत कराया। मौके पर डीसी ने नए (आईएसबीटी) इंटर स्टेट बस टर्मिनल से बसों के आवागमन से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। ताकि नए आईएसबीटी से यात्रियों को आवागमन करने में किसी प्रकार की असुविधा नहीं करना पड़े। इस दौरान डीसी ने आगामी 10 अप्रैल से आमजनों की सुविधा के लिए बाघमारा स्थित नए आईएसबीटी (बस स्टैंड) में सुचारू रूप से बसों के परिचालन के साथ परिसर में पेयजल, शौचालय, स्नानागार, बैठने की व्यवस्था, लाईटिंग, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। साथ ही कार, ऑटो, टोटो के लिए पार्किंग की सुविधा सुनिश्चित करने के साथ किसी भी सूरत में अधिक रेंट या मनमाने ढंग से पार्किंग शुल्क न हो, इसका विशेष रूप से ध्यान रखने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। डीसी ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से चौबीसों घंटे पुलिस पेट्रोलिंग करने का निर्देश संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को दिया। मौके पर डीसी द्वारा जानकारी दी गई कि जल्द ही रिंग रोड का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद वाहनों का परिचालन उस रुट पर शुरू किया जाएगा। जिससे शहरी क्षेत्र के अंदर बड़े वाहनों के प्रवेश से पूर्ण रूप से विराम लगेगा और शहरी क्षेत्रों में ट्रैफिक जाम से आमजनों को निजात मिलेगा। इस अवसर पर नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर रवि कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेष प्रियदर्शी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, ट्रैफिक डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद, ट्रैफिक इंस्पेक्टर माईकल कोड़ा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व नगर निगम की टीम आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।