एक सौ जरूरतमंद बच्चियों के बीच बांटी पाठ्य सामग्री
धनबाद में आनंद मंगल संस्था ने क्लब में एक कार्यक्रम आयोजित कर एक सौ जरूरतमंद बच्चियों के बीच पाठ्य सामग्री वितरित की। सचिव संगीता अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने...

धनबाद। आनंद मंगल संस्था की ओर से धनबाद क्लब में कार्यक्रम का आयोजन कर एक सौ जरूरतमंद बच्चियों के बीच पाठ्य सामग्री बांटी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था की सचिव संगीता अग्रवाल ने की। कार्यक्रम में केयरिंग इंडिया, एकल, राउंड टेबल, महिला समिति, पवित्रम, जीटो साहित्य आने संस्था के पदाधिकारी उपस्थित थे। संगीता ने बताया कि संस्था की ओर से लगातार चौथे वर्ष जरूरतमंद बालिकाओं को उनके पूरे वर्ष के लिए पुस्तकें, स्कूल यूनिफार्म और स्टेशनरी निशुल्क भेंट किया गया। मौके पर अतिथियों ने कहा कि बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देना सराहनीय कार्य है। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की अध्यक्ष मीना डोकानिया के साथ संगीता अग्रवाल, मीनू, रेखा रुंगटा, रश्मि, रंजना, संगीता, पायल, नीतू, ऋद्धि, सरोज, सपना, रेवा, अल्का, उमा, सुनीता, किरण, सीमा, सरिता, रेखा, पिंकी, दीप्ति, श्वेता, संतोष, बरखा, पूनम, सुनीता, कीर्ति, डोली, कुमुद, माधवी, अर्चना, आशा, कविता, शीतल, अंजू, प्रीति, विजेता, प्रतिमा, निधी ज्योति सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।