BCCL Employee Gita Devi Dies Family Protests for Job for Dependents महिला कर्मी के मृत्यु के बाद आश्रित पुत्र को नियोजन मिला, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsBCCL Employee Gita Devi Dies Family Protests for Job for Dependents

महिला कर्मी के मृत्यु के बाद आश्रित पुत्र को नियोजन मिला

बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघ

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 11 May 2025 04:36 AM
share Share
Follow Us on
महिला कर्मी के मृत्यु के बाद आश्रित पुत्र को नियोजन मिला

बाघमारा। बीसीसीएल के ब्लॉक दो क्षेत्र अंतर्गत माटीगढ़ ट्रीटमेंट प्लांट में कार्यरत कर्मी गीता देवी का शनिवार को ईलाज के दौरान मौत हो गया। मृतका के आश्रित को नियोजन देने की मांग को लेकर परिजनों व श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों ने शव को क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य द्वार पर रखकर प्रदर्शन किया। ब्लॉक दो प्रबंधन मृतका के आश्रित को तत्काल नियोजन देने की बात को नकार रहा था। बाद में श्रमिक संगठनों द्वारा घंटों जिच के बाद क्षेत्रीय कार्यालय में त्रिपक्षीय वार्ता हुई। जिसमें सर्वसम्मति से मृतका के आश्रित पुत्र रमेश कुमार रविदास को तत्काल औपबंधिक नियोजन देने के साथ नियमानुसार देय राशियों का भुगतान दिया जाए।

बाघमारा विधायक शत्रुघन महतो की मौजूदगी में प्रबंधन व श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से आश्रित पुत्र को औपबंधिक नियोजन पत्र सौंपा। मौके पर गोपाल मिश्रा, तुलसी साव, उत्तम पांडेय, विनय सच्चर, प्रताप कुमार वर्णवाल, गोपाल चंद्र गोप, मुरारी पांडेय, वीरेंद्र चौहान शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।