BCCL Scheduled Tribe Issues Demand Urgent Action from Commission बीसीसीएल में अनुसूचित जनजाति से संबंधित कई मुद्दे : आशा, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsBCCL Scheduled Tribe Issues Demand Urgent Action from Commission

बीसीसीएल में अनुसूचित जनजाति से संबंधित कई मुद्दे : आशा

धनबाद में बीसीसीएल में अनुसूचित जनजाति से जुड़े मामलों पर त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता है। आयोग की सदस्य आशा लकड़ा ने पदोन्नति, अनुकंपा नियोजन, भूमि के बदले नियोजन एवं मुआवजे जैसे मुद्दों पर चर्चा की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 16 April 2025 05:51 AM
share Share
Follow Us on
बीसीसीएल में अनुसूचित जनजाति से संबंधित कई मुद्दे : आशा

धनबाद, विशेष संवाददाता बीसीसीएल में अनुसूचित जनजाति से संबंधित कई मामले हैं, जिनपर त्वरित कार्रवाई की दरकार है। पदोन्नति, अनुकंपा नियोजन, भूमि के बदले नियोजन एवं मुआवजा, विस्थापन सहित कई मामलों की जानकारी मिली है। यह बात राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य आशा लकड़ा ने कही। सोमवार को वे अनुसूचित जनजाति से संबंधित मामलों की समीक्षा करने बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन पहुंची थी।

आशा लकड़ा बोली कि आयोग की टीम का बीसीसीएल दौरा पूर्व निधार्रित था। बैठक में कंपनी के सीएमडी मौजूद नहीं थे। इस पर नाराजगी प्रकट की। बीसीसीएल की ओर से बताया गया कि अपरिहार्य कारणों से बीसीसीएल सीएमडी दिल्ली में हैं। आयोग के साथ बैठक में कंपनी के निदेशक (मानव संसाधन) मुरलीकृष्ण रमैया मौजूद थे। लकड़ा बोली कि सीएमडी की मौजूदगी में अब आगे बैठक होगी। आयोग की टीम ने अनुसूचित जनजाति से संबंधित कर्मियों के संगठनों के साथ बैठक की। इधर भारतीय मजदूर संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी आशा लकड़ा से मुलाकात की। मांग की कि बीसीसीएल में कार्यरत सभी आउटसोर्सिंग कंपनियों में अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति के मजदूरों की नियुक्ति सुनिश्चित की जाए। उनके हितों की रक्षार्थ बीसीसीएल में आयोग की ओर से एक सदस्य मनोनीत किया जाए। बीएमएस से सुनील कुमार उरांव एवं जिला मंत्री धर्मजीत चौधरी ने मुलाकात की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।