यज्ञ के समापन पर भगवती जागरण का आयोजन
सिजुआ में बौआकला बस्ती के शिव मंदिर में सात दिवसीय श्रीश्री 108 मारुति नंदन महायज्ञ महोत्सव का समापन हुआ। मंगलवार रात भगवती जागरण का आयोजन किया गया, जिसमें कई कलाकारों ने भजन प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि...

सिजुआ। बौआकला बस्ती स्थित शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित सात दिवसीय श्रीश्री 108 मारुति नंदन महायज्ञ महोत्सव के समापन पर मंगलवार की रात भगवती जागरण का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में पहुंचे कलाकारों ने भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। गायक व गायिका में सोनी श्रीवास्तव, बिक्रम रवानी, अमन लाडला, नित्या सिंह, रवि हरि ने एक से बढ़कर एक भजन गाए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ईस्ट बसूरिया ओपी प्रभारी रूपेश कुमार दुबे ने मंच का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर महेंद्र सिंह, दयानंद महतो, साधु महतो, देवनारायण महतो, दीपक महतो, बबलू महतो, गणेश रवानी, खगेंद्र रवानी, वीरेंद्र सिंह, रामकिशुन रजक आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।