धनबाद स्टेशन को रेल नीर देने से आईआरसीटीसी ने खड़े किए हाथ
धनबाद स्टेशन पर 16 मार्च से रेल नीर की आपूर्ति बंद है। आईआरसीटीसी ने 15 अप्रैल तक सप्लाई नहीं मिलने की जानकारी दी है। भुवनेश्वर के प्लांट में उत्पादन की कमी के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है। यात्रियों...

धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद स्टेशन पर रेल नीर नहीं मिल रहा है। 16 मार्च से ही आईआरसीटीसी धनबाद स्टेशन के साथ-साथ धनबाद डिवीजन के किसी भी स्टेशन पर रेल नीर नहीं दे रहा है। धनबाद में भुवनेश्वर के आईआरसीटीसी प्लांट से रेल नीर की आपूर्ति की जाती है। आईआरसीटीसी ईस्ट जोन के एडिशनल जनरल मैनेजर ने धनबाद के सीनियर डीसीएम को पत्र लिखकर 15 अप्रैल तक रेल नीर की सप्लाई नहीं दे पाने की जानकारी दी है।
भुवनेश्वर प्लांट में जरूरत के अनुसार रेल नीर का उत्पादन नहीं हो पा रहा है, इसलिए यह स्थिति उत्पन्न हुई है। धनबाद, गोमो, पारसनाथ, कोडरमा सहित डिवीजन के अन्य स्टेशनों के स्टॉलों पर हर दिन रेल यात्री रेल नीर मांग रहे हैं, लेकिन स्टॉल संचालक आपूर्ति नहीं होने की बात कह कर दूसरे ब्रांडों का पानी थमा रहे हैं। इसे लेकर यात्रियों और स्टॉल संचालकों के बीच हर दिन कहासुनी भी हो रही है। यही स्थिति ट्रेनों पर भी है। धनबाद डिवीजन के स्टेशनों से खुलने वाली किसी ट्रेन की पेंट्रीकार में रेल नीर नहीं दिया जा रहा है। रेल यात्री रेल नीर को सर्वश्रेष्ठ मानते हैं, इसलिए हर मुसाफिर रेल नीर ही लेना चाहता है।
---
धनबाद डिवीजन ने आईआरसीटीसी को दिया था प्लांट खोलने का ऑफर
रेल नीर की अनियमित आपूर्ति को देखते हुए धनबाद रेल मंडल की ओर से आईआरसीटीसी को धनबाद में रेल नीर का प्लांट खोलने का भी प्रस्ताव दिया गया था। हालांकि आईआरसीटीसी ने इस प्रस्ताव को तवज्जो नहीं दी। चांडिल में झारखंड का पहला रेल नीर प्लांट लगाया जा रहा है।
---
दानापुर प्लांट से बिहार के स्टेशनों को मिलता है रेल नीर
बिहार के दानापुर में रेल नीर का प्लांट है। दानापुर प्लांट से बिहार के स्टेशनों पर रेल नीर की आपूर्ति होती है। वहीं बंगाल के हावड़ा में भी रेल नीर का उत्पादन होता है। गर्मी के दिनों में स्टेशनों और ट्रेनों में बोतलबंद पानी की खपत बढ़ जाती है, लिहाजा सीमित प्लांट होने के कारण आवश्यकता अनुरूप आपूर्ति नहीं हो पाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।