नेशनल हाइवे पर हादसे को रोकेगा ट्रक पार्किंग जोन
धनबाद में एनएच-2 पर खड़े ट्रकों के कारण होने वाले हादसों को रोकने के लिए नेशनल हाइवे अथॉरिटी 400 ट्रकों के लिए पार्किंग जोन बना रही है। पार्किंग जोन बरवाअड्डा और बराकर में तैयार किया जाएगा। इसमें...

धनबाद, गंगेश गुंजन तोपचांची से मैथन तक सड़क किनारे खड़े ट्रकों की वजह से होनेवाले हादसों ने सैकड़ों जिंदगियों को बर्बाद कर दिया। रात के अंधेरे में खड़े वाहन से टकराकर हर माह हादसे होते हैं। इन हादसों को रोकने के लिए नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) बरवाअड्डा में एक साथ 400 ट्रकों के खड़े करने के लिए पार्किंग जोन तैयार कर रहा है। अगले महीने से ट्रक ड्राइवर यहां अपने वाहन खड़ा कर आराम कर सकेंगे।
400 करोड़ की लागत से बरवाअड्डा से पानागढ़ तक एनएच-2 को सिक्स लेन किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट में दो जगहों पर ट्रक पार्किंग जोन बनाने की योजना भी है। एक ट्रक पार्किंग जोन बरवाअड्डा चौक के समीप और दूसरा बराकर में बनाया जा रहा है। बराकर में पार्किंग जोन बनकर तैयार हो गया है, जबकि धनबाद में अभी काम जारी है। यहां ट्रक समेत बड़े वाहनों की पार्किंग की जा सकेगी। नेशनल हाइवे पर रात में गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर अपने वाहन को सड़क किनारे लगाकर आराम करने के लिए किसी लाइन होटल में चले जाते हैं। सड़क पर वाहन लगने से कई बार हादसे होते हैं। इन हादसों को रोकने की मकसद से ही यहां ट्रक पार्किंग जोन बनाया जा रहा है।
--------
ट्रक ड्राइवरों के लिए दस टॉयलेट भी किया जा रहा तैयार
एनएचएआई की पार्किंग में ट्रक लगाने वाले ड्राइवरों को टॉयलेट की भी सुविधा दी जाएगी। यहां दस आधुनिक टॉयलेट का भी निर्माण किया जा रहा है, जहां नहाने के लिए बाथरूम की भी सुविधा दी जाएगी। सभी सुविधाएं पूरी तरह से नि:शुल्क होंगी। वाहन चालकों को किसी तरह के कोई शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। एनएचएआई के प्रोजेक्ट हेड लालमनी सिंह ने बताया कि लगभग 500 मीटर जमीन पर पार्किंग तैयार की गई है। पार्किंग में एलईडी स्ट्रीट लाइट भी लगाई गई है।
-----------
मुख्य बातें
- बरवाअड्डा से पानागढ़ तक 400 करोड़ की लागत से सिक्सलेन हो रही सड़क
- 45 किलोमीटर की सड़क में बची 18 किलोमीटर सड़क होगी सिक्स लेन
- मैथन, बरवाअड्डा और मुगमा के समीप अधूरा फ्लाईओवर बनकर तैयार
- बरवाअड्डा से मैथन तक जगह-जगह सर्विस लेन का काम है अधूरा
- 45 मीटर से बढ़ाकर 60 मीटर चौड़ी की जा रही है सड़क
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।