इनमोसा सदस्यों ने काली पट्टी बांध कर किया विऱोध प्रदर्शन
झरिया प्रतिनिधिझरिया प्रतिनिधि कुसुंडा क्षेत्र के विश्वकर्मा परियोजना व एना कोलियरी कार्यालय मे सोमवार को 9 सूत्री लंबित मांगो को लेकर इनमोसा सदस्यों

झरिया। कुसुंडा क्षेत्र के विश्वकर्मा परियोजना व एना कोलियरी कार्यालय मे सोमवार को 9 सूत्री लंबित मांगो को लेकर इनमोसा सदस्यों ने काली पट्टी बांध कर विऱोध प्रदर्शन किया। समर्थको ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे क्षेत्रीय अध्यक्ष शंभू पासवान ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन माईनिंग सुपरवाइजर के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है। कुसुंडा क्षेत्र के विभिन्न शाखा में कार्यरत सुपरवाइजर को पदोन्नति से वंचित रखा जा रहा है। सुपरवाइजर को बी टाइप का आवास आवंटित नहीं किया जा रहा है। न ही उन्हें आवास भत्ता दिया जा रहा है। प्रबंधन दबाव में कर्मियो से ब्लास्टिंग सहित अन्य रिस्की कार्य करा रही है। प्रबंधन के अड़ियल रवैया के खिलाफ इनमोसा 21 से 25 अप्रैल तक विभिन्न क्षेत्र में काला पट्टी लगाकर प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन करेगी। वहीं 25 तारीख को कुसुंडा क्षेत्र कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा। प्रबंधन के रवैया एवं 9 सूत्री लंबित मांग के समर्थन में 28 व 29 अप्रैल को दो दिवसीय हड़ताल की घोषणा की गई है। वहीं एना कोलियरी कार्यालय के समीप भी कर्मियों ने नारेबाजी कर प्रबंधन को कड़ी चेतावनी दी है। मौके पर ओमप्रकाश सिंह, विजेंद्र कुमार मंडल ,बालेश्वर पंडित, नागेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, श्री राम कोयरी, संजय उपाध्याय ,रवि भूषण प्रसाद ,राजेश कुमार, तेज बहादुर, रवि गुप्ता, एसके दास एस एस मंडल, मनोज कुमार सिंह ,अभिजीत विश्वास आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।