बिजली बिल प्राप्त करने के लिए विभाग ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
धनबाद में जिन उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट मीटर लगे हैं और उन्हें बिजली बिल नहीं मिल रहा है, उनके लिए जेबीवीएनएल ने हेल्पलाइन नंबर 1912/18003456570 जारी किया है। उपभोक्ता अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से...

धनबाद, संवाददाता जिन लोगों के घर स्मार्ट मीटर लगा है और बिजली बिल नहीं मिल रहा है। उन्हें अब घबराने की जरूरत नहीं है। जेबीवीएनएल की ओर से हेल्पलाइन नंबर 1912/18003456570 जारी किया गया है। इसके अलावा पंजीकृत मोबाइल नंबर से उपभोक्ता व्हाट्सएप 9431135503 नंबर पर उपभोक्ता संख्या के साथ नाम लिखकर भेजने पर बिल का मैसेज विभाग की ओर से भेजा जाएगा। विभाग के जीएम अशोक कुमार सिन्हा ने बताया कि स्मार्ट मीटर को प्रीपेड मोड में बदला जा रहा है। जिनका प्रीपेड मीटर हो गया है, वैसे लोगों को बिजली बिल मोबाइल नंबर पर भेजा जा रहा है। जिन उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगा है और बिजली बिल नहीं मिला है तो ऐसे लोग पंजीकृत मोबाइल नंबर से विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर भेजने से बिल बनाकर उपभोक्ताओं के मोबाइल पर भेज दिया जाएगा। इसके बाद लोग अपना बकाया भुगतान सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।