यूजी सेमेस्टर टू में इंडियन हिस्ट्री के बदले पूछे दूसरे विषय से प्रश्न
धनबाद में बीबीएमकेयू के डिग्री सेमेस्टर टू की परीक्षा में छात्रों को आउट ऑफ सिलेबस प्रश्नों का सामना करना पड़ा। छात्रों ने परीक्षा के दौरान शिक्षकों को जानकारी दी। विश्वविद्यालय ने इस मामले को गंभीरता...

धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू धनबाद में डिग्री सेमेस्टर टू के इतिहास के एमजे-टू पेपर की परीक्षा में आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न पूछे गए। इंडियन हिस्ट्री के बदले एंसिएंट हिस्ट्री (प्राचीन कालीन इतिहास) से प्रश्न पूछे गए। छात्रों ने इसपर आक्रोश व्यक्त किया। छात्रों ने मामले की जानकारी परीक्षा हॉल में शिक्षकों व केंद्राधीक्षकों को दी। उसके बाद सेंटर के अनुरोध पर छात्रों ने किसी तरह से परीक्षा दी।
देर शाम विवि परीक्षा विभाग ने इसे गंभीरता से लेते हुए सोमवार को दूसरी पाली में हुई हिस्ट्री एमेजे 02 पेपर की परीक्षा को रद्द कर दिया है। उक्त पत्र की पुनर्परीक्षा चार अप्रैल को दूसरी पाली में पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्र पर ली जाएगी। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। बताते चलें कि डिग्री सेमेस्टर टू की परीक्षा चल रही है।
छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय को इस लापरवाही के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। आखिर मॉडरेशन में क्यों नहीं देखा गया। छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न पूछने के बाद भी परीक्षा केंद्र में कॉलेज प्रबंधन ने बेवजह तीन घंटे तक बैठा कर रखा। मामले में एनएसयूआई के रोहित पाठक ने कहा कि विश्वविद्यालय की लापरवाही से इस तरह की घटना लगातार घट रही है। इससे छात्र परेशान होते हैं। विश्वविद्यालय के अधिकारी तत्काल इस मामले में संज्ञान लेकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।