Uproar over seizing mobile of SSLNT girl students एसएसएलएनटी छात्राओं का मोबाइल जब्त करने पर हंगामा:, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsUproar over seizing mobile of SSLNT girl students

एसएसएलएनटी छात्राओं का मोबाइल जब्त करने पर हंगामा:

एसएसएलएनटी महिला कॉलेज परिसर में मोबाइल लेकर आने पर 500 रुपए जुर्माना व मोबाइल जब्त करने के आदेश का विरोध हो रहा है। सोमवार को पांच छात्राओं का...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 10 Feb 2021 04:31 AM
share Share
Follow Us on
एसएसएलएनटी छात्राओं का मोबाइल जब्त करने पर हंगामा:

धनबाद मुख्य संवाददाता

एसएसएलएनटी महिला कॉलेज परिसर में मोबाइल लेकर आने पर 500 रुपए जुर्माना व मोबाइल जब्त करने के आदेश का विरोध हो रहा है। सोमवार को पांच छात्राओं का मोबाइल जब्त किया गया। मंगलवार को दिनभर इसे लेकर पहले एसएसएलएनटी कॉलेज में हंगामा हुआ। अभाविप ने कॉलेज गेट पर प्राचार्य का पुतला फूंका। उसके बाद पीके राय मेमोरियल कॉलेज के कार्यक्रम में पहुंची एसएसएलएनटी प्राचार्य का विरोध किया गया। अभाविप के छात्रों ने नारेबाजी की। प्राचार्य की कार पर भी विरोध में कई बातें लिख डाली। दोपहर में कुलपति पहुंचे तो अभाविप ने कुलपति का भी घेराव करते हुए अपनी बात रखी। देर शाम कुलपति डॉ अंजनी कुमार श्रीवास्तव के आदेश पर छात्राओं का मोबाइल प्राचार्य ने वापस कराया। उसके बाद छात्र-छात्राएं शांत हुए।

छात्राओं का सवाल- मोबाइल से ऑनलाइन क्लास क्यों

छात्राओं ने कहा कि कॉलेज आनेवाली कई लड़कियों का मोबाइल जब्त कर पांच-पांच सौ रुपए जुर्माना जमा करने को कहा जा रहा है। यह गलत है। कॉलेज की अभाविप छात्राओं ने मंगलवार को एसएसएलएनटी कॉलेज गेट पर प्राचार्य का पुतला फूंकते हुए छात्राओं का शोषण करने का आरोप लगाया। कहा कि मोबाइल जब्त किया जा रहा है तो फिर मोबाइल से ऑनलाइन क्लास क्यों कराया जा रहा है? दूरदराज से आने वाली लड़कियां मोबाइल लेकर ही कॉलेज आती हैं। अभी कॉलेज में एडमिट कार्ड का वितरण हो रहा है। मोबाइल लेकर एडमिट कार्ड लेने वाली लड़कियों का मोबाइल जब्त कर लिया जा रहा है। अभिभावकों ने भी कॉलेज प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध किया है।

कॉलेज में ठप है प्रशासन : आयुषी

अभाविप प्रदेश सह मंत्री आयुषी गुप्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि कॉलेज प्राचार्य विभिन्न मुद्दों को लेकर छात्राओं पर शोषण कर रही है। कर्मचारी भी अभद्र व्यवहार कर रहे हैं। आर्ट्स की एक छात्रा के पिताजी नहीं है। मां सब्जी बेचती है। उसका मोबाइल जब्त कर जुर्माना मांगा जा रहा है। छात्रा ने जब मां के साथ जाकर मोबाइल मांगा तो उसके साथ अभद्रता की गई। कॉलेज में प्रशासन व्यवस्था पूरी तरह से ठप है। शौचालय में गंदगी है। प्राचार्य इन सब मुद्दों पर ध्यान नहीं दे रही हैं। बिना जुर्माना के मोबाइल वापस करने की मांग कॉलेज प्रशासन से की गई है। मौके पर चांदनी कुमारी, काजल कुमारी, पूजा यादव, खुशी कुमारी, नेहा कुमारी, प्राची भारद्वाज उपस्थित थी।

कॉलेज में सेल्फी व चैटिंग करने पर मोबाइल जब्त : प्राचार्य

एसएसएलएनटी की प्राचार्य डॉ शर्मिला रानी ने कहा कि कॉलेज में मोबाइल लाने पर पाबंदी नहीं है। मोबाइल का उपयोग करना गलत है। कॉलेज की कमेटी ने यह निर्णय लिया कि दिनभर कैंपस में बैठकर मोबाइल चलाने वाली लड़कियों का मोबाइल जब्त किया जाए और पांच सौ रूपए जुर्माना लगाया जाए। सोमवार को कॉलेज में सेल्फी लेने, चैटिंग करने, ग्रुप फोटो खींचने के मामले में पांच मोबाइल जब्त किए गए थे। सभी को बुधवार को अभिभावक के साथ बुलाया गया था। उसके बाद भी पीके राय कॉलेज में जाकर इस तरह हंगामा करना गलत है। कुलपति के आदेश पर मोबाइल दे दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।