ASD Play School Honors Founder on Fourth Death Anniversary पुण्यतिथि पर याद किए गए एएसडी प्ले स्कूल के संस्थापक, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsASD Play School Honors Founder on Fourth Death Anniversary

पुण्यतिथि पर याद किए गए एएसडी प्ले स्कूल के संस्थापक

गढ़वा में एएसडी प्ले स्कूल के संस्थापक विपिन बिहारी लाल वर्मा की चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। स्कूल की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाFri, 18 April 2025 05:21 PM
share Share
Follow Us on
पुण्यतिथि पर याद किए गए एएसडी प्ले स्कूल के संस्थापक

गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय स्थित एएसडी प्ले स्कूल के संस्थापक स्वर्गीय विपिन बिहारी लाल वर्मा की चौथी पुण्यतिथि पर विद्यालय परिसर में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। मौके पर विद्यालय के छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने उन्हें पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। बच्चों ने पुष्पांजलि अर्पित कर अपने श्रद्धा भाव प्रकट किए और विद्यालय के संस्थापक को याद किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्रभारी रश्मि वर्मा ने स्वर्गीय वर्मा के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में जो सपना देखा था, उसे साकार करने की दिशा में विद्यालय परिवार निरंतर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि स्कूल खोलने का मकसद समाज के गरीब और जरूरतमंद बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना था। उस दिशा में निरंतर प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में मेधावी व आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की शिक्षा में कोई बाधा न आए उसके लिए हर संभव सहयोग किया जाता है। मौके पर शिक्षिका प्रिया पाठक, नेहा कुमारी, कृति कुमारी, ज्योति दुबे, आरती कुमारी, मुस्कान कुमारी, निशा कुमारी, हीना सहित विद्यालय के बच्चे उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।