India s Unity Celebrated at PM Shri School Ketar with Cultural Programs पीएम श्री मध्य विद्यालय केतार में एक भारत श्रेष्ठ भारत पर गोष्ठी, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsIndia s Unity Celebrated at PM Shri School Ketar with Cultural Programs

पीएम श्री मध्य विद्यालय केतार में एक भारत श्रेष्ठ भारत पर गोष्ठी

केतार के पीएम श्री मध्य विद्यालय में एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुखिया प्रमोद कुमार और प्रधानाध्यापक देवेंद्र कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। कार्यक्रम में बच्चों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाThu, 17 April 2025 01:09 AM
share Share
Follow Us on
पीएम श्री मध्य विद्यालय केतार में एक भारत श्रेष्ठ भारत पर गोष्ठी

केतार, प्रतिनिधि। पीएम श्री मध्य विद्यालय केतार में एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत विद्यालय में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन केतार पंचायत के मुखिया प्रमोद कुमार, विद्यालय के प्रधानाध्यापक देवेंद्र कुमार व अन्य अन्य शिक्षकों संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में प्रदेश स्तर के एक्सपर्ट संजीव कुमार व विकेश कुमार तिवारी द्वारा बच्चों को पीएम श्री विद्यालय के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत झारखंड की संस्कृति और विरासत की जानकारी बच्चों को दी गई। साथ ही झारखंडी वेशभूषा में बच्चों ने आपसी सौहार्द व सामाजिक समरसता कायम रखने के लिए देश में एकजुटता कायम रखने का संदेश दिया। बच्चों के बीच कम्युनिटी पार्टिसिपेशन, बिरसा मुंडा लर्निंग फेस्टिवल, हेल्थ कैंप सहित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक प्रेम कुमार गुप्ता, संतोष कुमार, राजीव कुमार सिंह, धनंजय कुमार, दिलीप कुमार, अजय कुमार, सुधा कुमारी, मनोरंजन कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।