Meeting on Kharif and Rabi Crop Financing for 2025-26 Held in Garhwa वित्त पोषण की परिसीमा के निर्धारण के लिए गए निर्णय, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsMeeting on Kharif and Rabi Crop Financing for 2025-26 Held in Garhwa

वित्त पोषण की परिसीमा के निर्धारण के लिए गए निर्णय

डीसी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय तकनीकी समिति की बैठक संपन्न उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में जिले के लिए खरीफ 2025 एवं

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाWed, 9 April 2025 03:24 AM
share Share
Follow Us on
वित्त पोषण की परिसीमा के निर्धारण के लिए गए निर्णय

गढ़वा, प्रतिनिधि। उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में जिले के लिए खरीफ 2025 एवं रबी 2025-26 के लिए मुख्य फसलों के वित्त पोषण की परिसीमा के निर्धारण के लिए बैठक आयोजित की गई। उसमें जिला स्तरीय तकनीकी समिति (डीएलटीडी) के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में सर्वप्रथम जिला कृषि पदधिकारी शिवशंकर प्रसाद ने जिले में लगने वाले प्रमुख फसलों का निर्धारण के संबंध में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य किसानों को कृषि कार्य के लिए ऋण उपलब्ध कराना है। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि वर्ष 2025-26 में लगने वाली प्रमुख फसलों का अवलोकन के लिए जिला स्तरीय तकनिकी समिति के सभी सदस्यों को उपलब्ध कराया गया है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पिछले वर्ष को आधार मानते हुए इसमें 2025-26 में निर्धारित दैनिक मजदूरी और उत्पादन के मूल्य में वृद्धि को सम्माहित करते हुए इस वित्तीय वर्ष के लिए निर्धारित किया जाए। इस प्रकार सभी सदस्यों द्वारा विमर्श एवं आकलन गणना के आधार पर जिले में लगने वाले फसलों एवं मत्स्य पालन, पशुपालन का अनुमोदित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, जिला पशुपालन पदाधिकारी विद्यासागर सिंह, जिला सहकारिता पदाधिकारी नीलम कुमारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी गिरीश कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी धनराज कापसे, एलडीएम, डीडीएम नाबार्ड, कृषि वैज्ञानिक और कृषक उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।