Tragic Accident Elderly Man Killed by Truck near Kalyanpur Overbridge ट्रक की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsTragic Accident Elderly Man Killed by Truck near Kalyanpur Overbridge

ट्रक की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत

गढ़वा के कल्याणपुर गांव के ओवर ब्रिज के पास एक ट्रक की चपेट में आने से 65 वर्षीय उस्मान अंसारी की मौत हो गई। वह अपने नाती शाह मोहम्मद के साथ इलाज कराने गढ़वा आ रहा था। घायल शाह मोहम्मद को सदर अस्पताल...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाSun, 20 April 2025 01:29 AM
share Share
Follow Us on
ट्रक की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत

गढ़वा। गढ़वा-श्रीबंशीधर नगर फोरलेन पर कल्याणपुर गांव के ओवर ब्रिज के पास शनिवार को ट्रक की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान डंडई थानांतर्गत तसरार गांव निवासी 65 वर्षीय उस्मान अंसारी के रूप में की गई है। घटना में घायल 20 वर्षीय शाह मोहम्मद घायल हो गया है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि उस्मान अपने नाती शाह मोहम्मद के साथ इलाज कराने के लिए गढ़वा आ रहा था। उसी बीच कल्याणपुर ओवर ब्रिज के पास एक ट्रक ने उसे अपने चपेट में ले लिया। घटना के बाद उसे इलाज किए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। सदर अस्पताल से ले जाने के क्रम में ही रास्ते में उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। उधर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।