Chakulia Residents Demand Urgent Repair of Deteriorating Road Connecting Bhata Kunda and Sonahatu चाकुलिया: मेम क्लब से रघुनाथपुर जाने वाली जर्जर सड़क परेशानियों की सबब बनी, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsChakulia Residents Demand Urgent Repair of Deteriorating Road Connecting Bhata Kunda and Sonahatu

चाकुलिया: मेम क्लब से रघुनाथपुर जाने वाली जर्जर सड़क परेशानियों की सबब बनी

चाकुलिया प्रखंड के भातकुंडा पंचायत में सड़क की जर्जरता ने ग्रामीणों को परेशान कर दिया है। सड़क पर बड़े गड्ढे और नुकीले पत्थर हैं। बारिश के बाद स्थिति और बिगड़ गई है, जिससे विद्यार्थियों और मरीजों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSat, 12 April 2025 11:11 AM
share Share
Follow Us on
चाकुलिया: मेम क्लब से रघुनाथपुर जाने वाली जर्जर सड़क परेशानियों की सबब बनी

चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत भातकुंडा पंचायत में भालूकबिंदा के मेम क्लब के पास से चाकुलिया - धालभूमगढ़ जाने वाली मुख सड़क से सोनाहातू पंचायत के रघुनाथपुर गांव तक जाने वाली सड़क की जर्जरता ग्रामीणों के लिए परेशानियों की सबब बन गई है। वर्षों से इस सड़क की मरम्मत नहीं हुई है। सड़क पर नुकीले पत्थर उभर आए हैं और बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। विगत दिनों हुई मामूली बारिश से ही सड़क पर उभरे गड्ढे पानी से भर गए हैं। ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है। विदित हो कि यह सड़क भातकुंडा और सोनाहातू पंचायत को जोड़ने वाली प्रमुख सड़क है। यह सड़क मेम क्लब से सोनाहातू, आमाभुला, आदर्श ग्राम बड़ियागाजाड़ होते हुए रघुनाथपुर में चाकुलिया - माटियाबांधी मुख्य सड़क से जुड़ जाती है। इस सड़क से होकर कई विद्यालयों के विद्यार्थी स्कूल आते हैं। विद्यार्थियों को भारी परेशानी होती है। सड़क के जर्जर होने के कारण मरीजों और गर्भवती माताओं को अस्पताल लाने में भी परेशानी होती है। बरसात के मौसम में इस सड़क पर दुर्घटनाएं बढ़ जाती हैं। सोनाहातू पंचायत के मुखिया मोहन सोरेन ने कहा कि यह सड़क पंचायत की लाइफ लाइन है। सड़क की जर्जरता से पंचायत की आवाम त्रस्त है। इस सड़क की मरम्मत के लिए उन्होंने कई बार पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया और मरम्मत की मांग की। परंतु इस दिशा में अब तक कोई पहल नहीं हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।