Enrollment Meeting for Class 6 at Kasturba Gandhi Residential School in Galudih कस्तूरबा विद्यालय में नामांकन को लेकर बैठक, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsEnrollment Meeting for Class 6 at Kasturba Gandhi Residential School in Galudih

कस्तूरबा विद्यालय में नामांकन को लेकर बैठक

घाटशिला प्रखंड के गालूडीह स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में कक्षा छह के लिए नामांकन की बैठक आयोजित की गई। इसमें 202 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 75 छात्राओं का नामांकन किया जाएगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSat, 12 April 2025 04:51 AM
share Share
Follow Us on
कस्तूरबा विद्यालय में नामांकन को लेकर बैठक

गालूडीह, संवाददाता। घाटशिला प्रखंड के गालूडीह स्थित पी एम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में कक्षा छह में सत्र 2025-2026 के नामांकन करने को लेकर चयनित बैठक किया गया। वार्डन अंजनी कुमारी के अध्यक्षता आयोजित बैठक में घाटशिला प्रखंड विकास पदाधिकारी यूनिका शर्मा, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रभाकर कुमार, सांसद प्रतिनिधि गीता मुर्मू, विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत, प्रखंड प्रमुख सुशीला टुडू, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी संजय साव, पार्षद सुभाष सिंह,देवजानी मुर्मू, मुखिया हरिपद सिंह, मालती सोरेन, लाल मोहन सिंह समेत बीआरसी, सीआरसी कर्मी उपस्थित हुए थे। नामांकन के लिए विद्यालय एवं शिक्षिका द्वारा किया गया जांच प्रतिवेदन बैठक में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया,जिसमें कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में कक्षा छह में नामांकन के लिए प्रखंड अंतर्गत गांव से 202 आवेदन प्राप्त हुआ है,जिसमें 75 छात्रा को कक्षा छह में नामांकन लेना है। इस संबंध जानकारी देते हुए वार्डन अंजनी कुमारी ने बताया आवेदन के आधार पर छात्राओं का नामांकन के लिए घर घर सर्वे किया गया,जिसमें कक्षा छह में 75 छात्रा की प्राथमिकता के आधार पर नामांकन करना है। सबर जाती के छात्राओं को प्राथमिकता के आधार पर नामांकन किया जाएगा। नामांकन कोटिवार के अनुसार करना है। जिसमें एस टी कोटा में 31, एससी में 5, पिछड़ा में 19,अल्पसंख्यक में एक,बी पी एल धारी सामान्य वर्ग में 19 की नामांकन करना है। इस बैठक में सर्व सम्मति से लिया गया निर्णय सूची जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में स्कूटनी के लिए भेजा जाएगा,उसके बाद कक्षा छह में नामांकन के लिए छात्राओं की सूची जारी किया जायेगा। विद्यालय प्रबंधन द्वारा नामांकन के लिए जारी सूची विद्यालय परिसर में चिपकाया जायेगा, विद्यालय में कक्षा छह में 75 छात्राओं का नामांकन होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।