Inauguration of New Temples in Madansai Grand Rituals and Community Celebration मदनसाई में नवनिर्मित ग्रामथान,हरि मंदिर एवं मनसा मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित , Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsInauguration of New Temples in Madansai Grand Rituals and Community Celebration

मदनसाई में नवनिर्मित ग्रामथान,हरि मंदिर एवं मनसा मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित 

पोटका प्रखंड के मदनसाई में नए हरि मंदिर और मां मनसा मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। सैकड़ों महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। कार्यक्रम में अतिथियों और ग्रामवासियों की भारी भीड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाWed, 9 April 2025 04:52 PM
share Share
Follow Us on
मदनसाई में नवनिर्मित ग्रामथान,हरि मंदिर एवं मनसा मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित 

पोटका।प्रखंड के सानग्राम पंचायत अंतर्गत मदनसाई में बुधवार को नवनिर्मित ग्रामथान हरि मंदिर एवं मां मनसा मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सह पंडित सुधांशु शेखर मिश्रा के निर्देशन में धार्मिक रीति रिवाज व वैदिक मंत्रोच्चार से मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा किया। इसके पूर्व सैकड़ों महिलाओं ने रायपुर गुड़रा नदी तट से बाजे गाजे के साथ भव्य कलशयात्रा निकाली। कड़ी धूप में तीन किमी दूरी तय कर कलशयात्रा मदनसाई गांव पहुंची एवं कलश स्थापना किया गया। यहां हरिमंदिर में गुरुवार से तीन दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन शुरू होगा। इस अवसर पर आमंत्रित अतिथि पार्षद सूरज मंडल, मनोज सरदार,मुखिया अभिषेक सरदार, पंसस छवि दास व विनोती सी, पूर्व पंसस सधत सी,विधाधर देव, विभूति भूषण देव, प्रदीप देव, आनंद दास,जितेन ज्योतिषी,दीपक ज्योतिषी,संदीप देव, क्षेत्र मोहन देव,रमणी थैयाल, सदानंद तैयार, संतोष टिपरा, अवनी कांत नामता, गांधी टिपरा, रजनी देव,कैशव तुंग,सुबल थैयाल, बुद्धेश्वर देव, आनंद देव,जामिनी देव,उत्पल देव,कमल तैयार, राहुल  देव, चित्रसेन देव, रंजन देव सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।