वक्फ बिल के खिलाफ काला बिल्ला लगा जुम्मे की नमाज अदा की
चाकुलिया नगर पंचायत के पुराना बाजार स्थित जामा मस्जिद में मुस्लिम समुदाय ने वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ काला बिल्ला लगाकर जुम्मे की नमाज अदा की। मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष मो साजिद ने कहा कि यह बिल वक्फ...

चाकुलिया। चाकुलिया नगर पंचायत के पुराना बाजार स्थित जामा मस्जिद में शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ काला बिल्ला लगाकर जुम्मे की नमाज अदा की। मौके पर मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष मो साजिद ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल से वक्फ बोर्ड की संपत्ति प्रभावित होगी। मौके पर मस्जिद कमेटी के सचिव हैदर अली, कोषाध्यक्ष फजरुल रहमान, मो. गुलाब, अब्दुल अजीज काश्मी, महफूज आरिफ, मो. अलाउद्दीन अंसारी, शेख नसीम, महबूब आलम, कलीम अंसारी, मो अब्बास राही, राजा अली, मुफीज आरिफ, अमन खान, फैजल खान, शाकिब खान, फ़ज्जू खान, जुनैद खान, समरुद्दीन, अब्दुल जुनैद, अयान आलम, अमन खान आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।