Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsResidents of Dandudihi Village Struggle with Waterlogged PCC Road in Baharagora
सड़क पर जमा पानी व कीचड़ से ग्रामीण परेशान,नाली निर्माण के लिए ग्रामीणों ने किया मांग
बहरागोड़ा के दांदुडीही गांव की पीसीसी सड़क पर बरसात के दौरान पानी और कीचड़ जमा हो जाता है, जिससे स्थानीय लोगों को यातायात में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने कई बार नाला बनाने की मांग...
Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाThu, 22 May 2025 02:57 PM
बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के पूर्णापानी पंचायत अंतर्गत दांदुडीही गांव की पीसीसी सड़क पर जमा पानी व कीचड़ से लोग परेशान है। हल्की बरसात में सड़क पर पानी का जमाव हो जाता है। इससे लोगों को यातायात करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने उक्त सड़क के किनारे कई बार पानी निकासी के लिए नाला बनाने की मांग कर चुके हैं मगर आज तक पानी निकासी के लिए नाले की निर्माण नहीं किया गया है। वहीं ग्रामीणों का कहना है की बरसात के दिनों में घर से निकलना मुश्किल हो जाता है। सड़क की व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।