सेवानिवृत्त हवलदार प्रीतम कुदादा का निधन, शोक
घाटशिला के चेंगजोड़ा निवासी सेवानिवृत्त हवलदार प्रीतम कुदादा का निधन सोमवार को कोलकाता के अस्पताल में हुआ। उनके निधन की खबर सुनकर सैनिक परिवार में शोक की लहर है। पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्यों ने...

घाटशिला। घाटशिला प्रखंड के काशिदा पंचायत अंतर्गत चेंगजोड़ा निवासी सेवानिवृत्त हवलदार प्रीतम कुदादा का निधन सोमवार को हो गया। उनके निधन की खबर सुन घाटशिला के सैनिक परिवार में शोक की लहर है। मौके पर सैनिक सेवा परिषद के सदस्यों ने प्रीतम कुदादा के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की। जानकारी के अनुसार प्रीतम कुदादा बिहार से सेवानिवृत्त हुये थे। पिता भी आर्मी से सेवानिवृत्त हैं। चेंजजोड़ा निवासी हवालदार प्रीतम कुदादा बेनासोले फौजी बस्ती के वर्तमान में रहते थे। उनका निधन इलाज के दौरान कोलकाता के अस्पताल में हो गया है। पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्यों ने पूरे सम्मान के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मौके पर मुख्य रूप से शौर्य चक्र से सम्मानित वारंट अफसर मो. जावेद, एचसीएल के सिक्योरिटी हेड सुमित एक्का, कैप्टन सुगदा मार्डी, कैप्टेन धानो टुडू, सूबेदार सुनाराम सोरेन समेत काफी संख्या मे सैनिक साथी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।