बालू लदे ट्रैक्टर के चपेट में आने से दो बच्चे घायल,अवैध रूप से हो रही है बालू की ढुलाई
बहरागोड़ा के केशरदा पंचायत में एक बालू लदा ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें दो बच्चों को टक्कर मारी। ट्रैक्टर पलटने से बिजली का खंबा भी गिर गया और कई घरों में बिजली के उपकरण जल गए। दोनों बच्चों...
बहरागोड़ा।गुरुवार को बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के केशरदा पंचायत अंतर्गत तिलो चौक में एक बालू लदा ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त होने पर दो बच्चों को टक्कर मार कर पलट गया है। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार बालू लोड करके बिना नंबर का एक ट्रैक्टर तिलो चौक होते हुए कहीं जा रहा था। उसी समय ट्रैक्टर चालक द्वारा अपना नियंत्रण खो देने के बाद उसी गांव के ही गौतम पानी (उम्र 15) व रूपा राउत (उम्र 17) को टक्कर मार दिया। टक्कर के बाद ट्रैक्टर ट्रोली समेत बिजली के खंभा को टक्कर मारते हुए वहीं पर पलट गया। ततपश्चात बिजली का खंबा भी टूट कर गिर गया तथा कई घरों में बिजली के उपकरण जल गए हैं। उक्त दुर्घटना के बाद आनन फानन में स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने 108 एंबुलेंस बुलाकर दोनों घायल बच्चे को बहरागोड़ा सीएचसी में लाकर भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चों की प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। वहीं मौका देखकर ट्रैक्टर का चालक मौके से फरार हो गया। बालू लाद करके ट्रैक्टर कहां जा रही थी इसकी कोई जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। बहरागोड़ा पुलिस इसका जांच कर रही है। वहीं उपस्थित लोगों का कहना है कि ट्रैक्टर का चालक नशे में धुत था इसीलिए यह दुर्घटना घटी। उक्त ट्रैक्टर तो नया है लेकिन नंबर प्लेट नहीं होने से ग्रामीणों को मालिक का पता नहीं चल पा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि ट्रैक्टर में जो बालू लदा था वह अवैध बालू था। इस सड़क पर से गुहियापाल स्थित स्वर्णरेखा नदी घाट से दर्जनों ट्रैक्टर अवैध रूप से बालू ढूलाई करते हैं और ट्रैक्टरों की रफ्तार भी काफी तेज होती है समय रहते प्रशासन अगर ध्यान नहीं देगी तो आगे इससे भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। इसपर प्रशासन द्वारा कानूनी कारवाई भी नहीं की जा रही है। आखिरकार पुलिस इसकी जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।