Chhanpur Police Arrests Armed Criminal Sani Joy Khalkho with Weapon चैनपुर में हथियारबंद अपराधी गिरफ्तार, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsChhanpur Police Arrests Armed Criminal Sani Joy Khalkho with Weapon

चैनपुर में हथियारबंद अपराधी गिरफ्तार

चैनपुर पुलिस ने केड़ेंग गांव से हथियारबंद अपराधी सनी जॉय खलखो को गिरफ्तार किया है। वह पहले हत्या के मामले में जेल जा चुका है और हाल ही में जमानत पर रिहा हुआ था। पुलिस ने सनी को हथियार और जिंदा गोली के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाTue, 22 April 2025 12:20 AM
share Share
Follow Us on
चैनपुर में हथियारबंद अपराधी गिरफ्तार

चैनपुर, प्रतिनिधि। चैनपुर पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के केड़ेंग गांव से एक हथियारबंद अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान सनी जॉय खलखो के रूप में हुई है। जो पूर्व में हत्या के एक मामले में जेल जा चुका है और हाल ही में जमानत पर रिहा हुआ था। जानकारी के मुताबिक सनी जॉय गांव में हथियार लहराकर एक ग्रामीण को धमका रहा था। इसी दौरान चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी को इसकी जानकारी मिली। सूचना मिलते ही उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस बल के साथ मौके पर छापेमारी की और सनी जॉय खलखो को सिंगल शॉट हथियार व एक जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी से फिलहाल पूछताछ जारी है। पुलिस उसके आपराधिक इतिहास और संभावित नेटवर्क की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।