विशुनपुर में साइकिल मरम्मत इकाई का शुभारंभ
विशुनपुर में आईएसडीजी रिसर्च फाउंडेशन द्वारा साइकिल मरम्मत इकाई का उद्घाटन किया गया। यह कार्यक्रम ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन द्वारा संचालित है और इसका उद्देश्य चिंगरी और रांगे गांवों में सूक्ष्म...

विशुनपुर। ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन नई दिल्ली द्वारा संचालित संकुल आधारित ग्राम विकास कार्यक्रम के तहत आईएसडीजी रिसर्च फाउंडेशन द्वारा बिशुनपुर प्रखंड के चिंगरी और रांगे गांव में सूक्ष्म उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से साइकिल मरम्मत इकाई का शुभारंभ किया गया।चिंगरी गांव में लाभुक विश्वास लोहरा और रांगे गांव में मुनेश कवर को स्थानीय स्तर पर जीविकोपार्जन के लिए इकाई स्थापित करने के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया। इस पहल का उद्देश्य अनुसूचित जनजातीय समुदाय को आत्मनिर्भर बनाना है।उद्घाटन समारोह में अजीत उरांव, जिला परिषद सदस्य पवन उरांव, संस्था के कार्यकर्ता नीरज गोप, सहदेव साहू सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।