बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी,छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
सिसई में बिजली विभाग ने कुदरा, भड़गांव और छारदा गांव में बिजली चोरी के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान छह लोगों को रंगेहाथ पकड़ा गया और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। अभियंता हरि उरांव ने...

सिसई। बिजली विभाग सिसई द्वारा बुधवार को कुदरा,भड़गांव और छारदा गांव में बिजली चोरी के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान अवैध हुकिंग कर दुकानों और घरों में बिजली का उपयोग करते हुए छह लोगों को रंगेहाथ पकड़ा गया। बिजली विभाग के कनीय अभियंता हरि उरांव ने सिसई थाना में आवेदन देकर इन सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। अभियंता ने बताया कि कुदरा, छारदा और बुड़का गांव के मुख्य सड़कों के किनारे कई दुकानदार बड़े पैमाने पर बिजली चोरी कर रहे थे।इस मामले में मोहन मुंडा, सलीम अंसारी ,नौशाद अंसारी,उमेश साहू ,दिलीप साहू और शिवशंकर साहू पर की चोरी का आरोप लगाया गया है। छापामारी टीम ने इन सभी का अवैध कनेक्शन काटते हुए तार भी जब्त कर लिया। छापेमारी दल में हरि उरांव,प्रदीप विश्वकर्मा, दिवाकर मिश्रा, अभय तिर्की, अमरजीत महतो, शफीक अंसारी समेत मानव दिवस कर्मी शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।