कुरूमगढ़ और जिरमी में एसएसबी ने लगाया हेल्थ कैंप
102 ग्रामीणों का उपचार,नि:शुल्क दी गई दवाएं 102 ग्रामीणों का उपचार,नि:शुल्क दी गई दवाएं102 ग्रामीणों का उपचार,नि:शुल्क दी गई दवाएं102 ग्रामीणों का उपच

गुमला, संवाददाता । सशस्त्र सीमा बल के 32 वीं बटालियन ने बुधवार को नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत नक्सल प्रभावित क्षेत्र कुरूमगढ़ व जिरमी गांव में निःशुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन किया। यह कैंप कमांडेंट राजेश सिंह के नेतृत्व लगा। कैंप में बामदा पंचायत के कुल 102 ग्रामीणों जिनमें 30 पुरुष,56 महिलाएं और 16 बच्चे शामिल थे, की स्वास्थ्य जांच की गई। शिविर में डॉ.हिमांशु गिरी ने मरीजों का चेकअप किया । मरीजों के बीच निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया।इस कैंप का उद्देश्य दूरस्थ और नक्सल प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना और जनसेवा की भावना को मजबूत करना था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।