Gumla District Review Meeting on CSR and Industry Schemes Led by DDC Dileshwar Mahato डीडीसी की अध्यक्षता में खनन क्षेत्र में सीएसआर योजनाओं की प्रगति की समीक्षा, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsGumla District Review Meeting on CSR and Industry Schemes Led by DDC Dileshwar Mahato

डीडीसी की अध्यक्षता में खनन क्षेत्र में सीएसआर योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

युवाओं को रोजगार से जोड़ने पर जोर युवाओं को रोजगार से जोड़ने पर जोर युवाओं को रोजगार से जोड़ने पर जोर युवाओं को रोजगार से जोड़ने पर जोर युवाओं को रो

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाThu, 24 April 2025 12:49 AM
share Share
Follow Us on
डीडीसी की अध्यक्षता में खनन क्षेत्र में सीएसआर योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

गुमला, प्रतिनिधि। डीडीसी दिलेश्वर महतो की अध्यक्षता में बुधवार को कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत क्रियान्वित योजनाओं और जिला उद्योग विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में खनन क्षेत्र में विभिन्न खनन कंपनियों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति और उपलब्धियों की समीक्षा की गई। डीडीसी ने निर्देश दिया कि माइनिंग क्षेत्र में आगामी पखवाड़े में पेयजल की समस्या का समाधान सुनिश्चित किया जाए और क्षेत्र के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाए। इसके तहत सीएसआर फंड से चल रही जलमीनार निर्माण, स्कूल मरम्मत सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की गई। डीडीसी ने चौरापाठ आवासीय विद्यालय के लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।बैठक में उद्यान विभाग को क्षेत्र में बागवानी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। वहीं उद्योग विभाग की समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना और पीएम-एफएमई योजना पर चर्चा की गई। डीडीसी ने युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने पर बल दिया तथा अधिक से अधिक युवाओं को इन योजनाओं से जोड़ने के निर्देश अधिकारियों को दिए।बैठक में पीएमईजीपी और पीएमएफएमई योजनाओं के आवेदन बैंकों को भेजने और पीएम विश्वकर्मा योजना में लंबित आवेदनों को जिला स्तर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी बीडीओ को सौंपी गई। मौके पर जिला पशुपालन पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, खनन पदाधिकारी, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, उद्यान पदाधिकारी, एलडीएम, घाघरा एवं विशुनपुर के बीडीओ-सीओ उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।