गुमला डीसी ने शादीशुदा पंजीकरण ऑनलाइन व्यवस्था का किया निर्देश
आम लोगो को मिलेगी राहत आम लोगो को मिलेगी राहत आम लोगो को मिलेगी राहत आम लोगो को मिलेगी राहत

गुमला संवाददाता। शादीशुदा पंजीकरण की ऑनलाइन व्यवस्था को लेकर मिशन बदलाव टीम की मांग को गुमला के उपायुक्त ने गंभीरता से लिया है। उपायुक्त ने संबंधित विभागों को इस व्यवस्था को लागू करने का निर्देश दिया है। जिससे अब आम जनता को कोर्ट कचहरी के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। मिशन बदलाव के जिला सचिव सैयदा खातून और नगर अध्यक्ष ज्योति वर्मा के नेतृत्व में टीम ने डीसी से मिल कर शादीशुदा सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन की मांग की थी। उन्होंने डीसी को बताया कि जिले में विवाह पंजीकरण के लिए लोग परेशान हो रहे हैं और दलालों के कारण अतिरिक्त समस्याएं आ रही हैं।इस खबर को हिंदुस्तान प्रकाशित किया था। डीसी ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से नगर परिषद को काउंटर स्थापित करने का निर्देश दिया। साथ ही गुमला जिले के सभी प्रज्ञा केंद्रों पर शादीशुदा पंजीकरण के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध होगी। जिसमें पति-पत्नी का आधार,एक फोटो और दो-तीन गवाहों का आधार जमा कर पंजीकरण कराया जा सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।