बसिया पुलिस ने गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार, दस किलो गांजा बरामद
बसिया पुलिस ने हाइवे पर पेट्रोलिंग के दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया, जिसके पास से लगभग दस किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। तस्कर की पहचान पलामू के आशुतोष कुमार मिश्रा के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे जेल...

बसिया, प्रतिनिधि। बसिया पुलिस ने हाइवें पर पेट्रोलिंग के दौरान संदेहास्पद स्थिति में एक युवक को दबोचा और उसके पास से करीबन दस किलोग्राम गांजा जब्त किया। अवैध नशीली पदार्थ गांजा की बड़ी खेप के साथ धराये तस्कर की शिनाख्त पलामू के पाटन निवासी आशुतोष कुमार मिश्रा के रूप में की गयी है। गुरुवार को बसिया एसडीपीओ नाजीर अख्तर ने प्रेस कांफ्रेस में गांजा तस्कर की गिरफ्तारी व उससे बरामद नशीली पदार्थ का खुलासा किया। उन्होनें बताया कि बुधवार की रात पुलिस पेट्रोलिंग-गश्त पर थी,इसी क्रम में सरहुल मैदान के समीप एक युवक को संदेहास्पद स्थिति में खड़ा देखा। रांची-सिमडेगा मुख्य मार्ग के किनारे खड़े व्यक्ति से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने कुछ नहीं बताया और भगाने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ा और पास रखे बोरे की तलाशी ली। बोरे में प्लास्टिक में लपेटे पांच पैकेट गांजा की बरामदगी की गयी। जिसकी वजन 9.93 किलोग्राम पायी गयी। पुलिस ने गांजा के दबोचे गये आशुतोष कुमार मिश्रा को जेल भेज दिया है। अरसे से उड़ीसा से सिमडेगा के रास्ते गांजा की तस्करी का बड़ा रैकेट एक्टिव है। छोटे-छोटे वाहनों के जरियें उड़ीसा के इलाके से गांजा की तस्करी कर झारखंड व बिहार के कई जिलों तक पहुंचाया जाता है। समय-समय पुलिसिया कार्रवाई में धंधेबाज दबोचे जाते है। प्रेस कांफ्रेस में इस्पेक्टर जीतेंद्र कुमार,थाना प्रभारी युधिष्टिर कुमार प्रजापति सहित जवान मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।