Serious Rape Case and Witchcraft Allegations in Basia Police Arrests Accused बसिया में बलात्कार और डायन-बिसाही को लेकर एफआईआर दर्ज, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsSerious Rape Case and Witchcraft Allegations in Basia Police Arrests Accused

बसिया में बलात्कार और डायन-बिसाही को लेकर एफआईआर दर्ज

पुलिस ने बलात्कार के आरोपी सखी सिंह को किया गिरफ्तार पुलिस ने बलात्कार के आरोपी सखी सिंह को किया गिरफ्तारपुलिस ने बलात्कार के आरोपी सखी सिंह को किया ग

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाMon, 17 March 2025 09:22 PM
share Share
Follow Us on
बसिया में बलात्कार और डायन-बिसाही को लेकर एफआईआर दर्ज

बसिया प्रतिनिधि बसिया थाना क्षेत्र में बलात्कार और डायन-बिसाही से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है। पुलिस ने बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की गहन जांच जारी है। 60 वर्षीय दिव्यांग महिला ने बसिया थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया कि 15 मार्च को कोनबीर निवासी सखी सिंह उसे होली मनाने के बहाने अपने घर बुलाया और जबरन शराब पिलाकर दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बताया कि विरोध करने के बावजूद आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती की। जिससे उसे गंभीर शारीरिक चोटें आईं और चलने-फिरने में दिक्कत हो रही है। इस मामले से जुड़े एक और विवाद में आरोपी सखी सिंह की मां पुनाचन देवी ने भी बसिया थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि 17 मार्च की सुबह बलात्कार पीड़िता की बेटी और उसके उनके घर आए और गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडे से मारपीट की। साथ ही उस पर डायन-बिसाही का आरोप लगाकर हमला किया गया।जिससे उसेके दोनों हाथों में चोट आई है।

महिलाएं पहुंची थाना,सखी सिंह के परिजनों की शिकायत को बताया झूठा

बसिया पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की और बलात्कार के आरोपी सखी सिंह को गिरफ्तार कर लिया। वहीं कोनबीर की कई महिलाओं ने थाना प्रभारी युधिष्ठिर कुमार प्रजापति से मिल कर पुनाचन देवी के आरोपों को झूठा बताया। उनका कहना था कि यह मामला सखी सिंह को बचाने के लिए गढ़ा गया है और पुलिस को गुड़िया कुमारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करनी चाहिए। थाना प्रभारी ने महिलाओं को आश्वस्त किया कि बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि निर्दोष व्यक्ति के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी।

इस पूरे मामले पर बसिया एसडीपीओ नाजिर अख्तर ने कहा कि दोनों पक्षों की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पूरी घटना की गहन जांच के बाद जो भी सत्यता सामने आएगी। उसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।