Tragic Accident 13-Year-Old Aditya Minj Dies Under Tractor in Jharkhand भरनो में अवैध बालू ढुलाई के दौरान हादसा,13 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsTragic Accident 13-Year-Old Aditya Minj Dies Under Tractor in Jharkhand

भरनो में अवैध बालू ढुलाई के दौरान हादसा,13 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत

आदित्य की मौत नाबालिगों के शोषण की खोल दी है पोल आदित्य की मौत नाबालिगों के शोषण की खोल दी है पोल आदित्य की मौत नाबालिगों के शोषण की खोल दी है पोल

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाFri, 18 April 2025 10:31 PM
share Share
Follow Us on
भरनो में अवैध बालू ढुलाई के दौरान हादसा,13 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत

भरनो प्रतिनिधि भरनो थाना क्षेत्र के मारासिली गांव निवासी सुरेंद्र उरांव के 13 वर्षीय बेटे आदित्य मिंज की शुक्रवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई।यह घटना आज दोपहर 12.30 बजे की है। जानकारी के अनुसार आदित्य गांव के अन्य किशोरों के साथ मजदूरी के लिए जुरा नदी से बालू लोड करने गया था। बालू गिराने के दौरान गाढ़ाटोली पुल के पास ट्रैक्टर का डाला असंतुलित होकर पलट गया। जिससे आदित्य उसके नीचे दब गया। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक इंजन लेकर फरार हो गया। साथी किशोरों ने किसी तरह आदित्य को बाहर निकालकर भरनो अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना पर भरनो पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया। मृतक की मां ने बताया कि आदित्य आज सुबह चार बजे घर से बिना बताए निकला था और दोपहर में उसकी मौत की खबर आई। हादसे के लिए जिम्मेवार ट्रैक्टर लालटोली गांव का बताया जा रहा है। इस घटना ने एक बार फिर भरनो में फलते-फूलते अवैध बालू कारोबार और उसमें लगे नाबालिगों के शोषण की पोल खोल दी है। भरनो की कई नदियों में रोज सुबह से ट्रैक्टरों की लाइन लगती है। इसके बावजूद प्रशासन इसे नजरअंदाज करती रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।