पालकोट में विधायक ने शहीद तेलंगा की प्रतिमा का किया उद्घाटन
पहलगाम हमले और पोप के निधन पर शोकसभा पहलगाम हमले और पोप के निधन पर शोकसभापहलगाम हमले और पोप के निधन पर शोकसभापहलगाम हमले और पोप के निधन पर शोकसभा

पालकोट, प्रतिनिधि । पालकोट चौक में बुधवार को वीर शहीद तेलंगा खड़िया की पुण्यतिथि श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत पाहन द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना से हुई। मौके पर उपस्थित लोगों ने तेलंगा खड़िया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। बतौर मुख्य अतिथि सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने वीर शहीद की प्रतिमा का उद्घाटन किया और उन्हें नमन करते हुए कहा कि जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए अंग्रेजों और जमींदारी प्रथा के खिलाफ उनका संघर्ष और बलिदान हमेशा स्मरणीय रहेगा। उन्होंने आमजन से वीर शहीद के बताए मार्ग पर चलने की अपील की। कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि बसंत कुमार गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि अनुज सोरेंग सहित अनेक जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस दौरान पोप फ्रांसिस के निधन तथा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा 26 पर्यटकों की निर्मम हत्या पर शोकसभा का भी आयोजन किया गया। सभी दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।