शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस 3 दिन रद्द, इस रूट के यात्रियों को होगी परेशानी
- झारखंड के टाटानगर समेत बिहार गया-सासाराम और बनारस होकर चलने वाली शालीमार-गोरखपुर का परिचालन अप्रैल में तीन दिन और मई में एक दिन अप-डाउन में रद्द होगा। उत्तर प्रदेश में लाइन मरम्मत और अन्य विकास कार्य के कारण यह आदेश हुआ है।

टाटानगर समेत बिहार गया-सासाराम और बनारस होकर चलने वाली शालीमार-गोरखपुर का परिचालन अप्रैल में तीन दिन और मई में एक दिन अप-डाउन में रद्द होगा। उत्तर प्रदेश में लाइन मरम्मत और अन्य विकास कार्य के कारण यह आदेश हुआ है। इससे शालीमार से 22 और 29 अप्रैल, गोरखपुर से 24 अप्रैल और 3 मई को ट्रेन नहीं चलेगी।
गोरखपुर एक्सप्रेस का अप-डाउन में दो फेरा रद्द होने से बिहार-उत्तर प्रदेश के हजारों यात्रियों को आवागमन में दिक्कत होगी। बताया जाता है कि रांची और संबलपुर से भी गोरखपुर जाने वाली ट्रेनों को अप-डाउन में रद्द करने का आदेश हुआ है। दूसरी ओर, पुरी-आनंद विहार नीलाचंल एक्सप्रेस को अप्रैल में कई मार्ग बदलकर चलाने की तैयारी है। इससे ट्रेन को पंडित दीनदयाल उपाध्याय से वाराणसी के बजाय मिर्जापुर व प्रयागराज के रास्ते कानपुर जाएगी। 30 मार्च से 29 अप्रैल तक कई दिन नीलांचल एक्सप्रेस वाराणसी से लखनऊ के बीच रद्द होगी। इससे काशी, भदोही, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली एवं उन्नाव के यात्रियों को दिक्कत आवागमन में परेशानी होगी।
मंगलवार को नहीं चलेगी पुरी वंदे भारत
दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला से पुरी तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस अब मंगलवार को नहीं चलेगी। इसके पहले पूरी राउरकेला पूरी वंदे भारत एक्सप्रेस 20836-20835 प्रत्येक शनिवार को नहीं चलती थी। अब यह ट्रेन शनिवार का बजाय मंगलवार की नहीं चलेगी। आगामी 3 जून 2025 से यह ट्रेन मंगलवार को छोड़ कर सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी। नए आदेश के अनुसार इस ट्रेन का साप्ताहिक अवकाश मंगलवार को रहेगा।