Grand Inauguration of Hanuman Temple Three-Day Pran Pratishtha Yagna Begins with Kalash Yatra कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय हनुमत प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ शुरू, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsGrand Inauguration of Hanuman Temple Three-Day Pran Pratishtha Yagna Begins with Kalash Yatra

कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय हनुमत प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ शुरू

गांडेय प्रखंड के जामजोरी पंचायत के चामलिट्टी गांव में नवनिर्मित हनुमान मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लिए तीन दिवसीय यज्ञ की शुरुआत कलश यात्रा से की गई। यात्रा में 51 महिलाओं ने भाग लिया और धार्मिक नारे...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहThu, 24 April 2025 06:17 AM
share Share
Follow Us on
कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय हनुमत प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ शुरू

गांडेय। गांडेय प्रखंड के जामजोरी पंचायत के चामलिट्टी गांव स्थित नवनिर्मित हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तीन दिवसीय श्री श्री 108 हनुमत प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का शुभारंभ बुधवार को कलश यात्रा के साथ किया गया। कलश यात्रा चामलिट्टी मंदिर परिसर से शुरू होकर लगभग डेढ़ किलोमीटर की दूरी तय कर घसको गांव स्थित पुराना शिव मंदिर तालाब पहुंची। तालाब में यज्ञ के आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री ने विधि-विधान से कलश की पूजा अर्चना करवाई और कलश में जल भरवाया। कलश में जल भरकर कलश यात्रा मंदिर परिसर पहुंचकर समाप्त हो गई।

बता दें कि कलश यात्रा में कुल 51 महिलाओं ने ( 9 कन्या कुंवारी ) ने कलश उठाया था। सभी भगवा वस्त्र पहनकर अपने माथे में कलश ली हुई थी। कलश यात्रा में जय हनुमान, जय श्री राम सहित विभिन्न प्रकार के धार्मिक नारे लगाए जा रहे थे। कलश यात्रा में शंख भी बजाए जा रहे थे। यज्ञ के मुख्य यजमान शंकर मंडल, सुजाता देवी, बजरंग मडंल, सुमन देवी, शंकर मंडल, पिंकी देवी, श्रवण मंडल, रेखा देवी, बली मंडल यज्ञ का झंडा लेकर आगे बढ़ रहे थे। श्रद्धालुओं के धार्मिक जयघोष से चामलिट्टी, घसको सहित अन्य गांवों का वातावरण भक्तिमय हो गया था।

बता दें कि हनुमत प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 24 अप्रैल को वेदी पूजन व अधिवास पूजन का आयोजन किया जाएगा जबकि 25 अप्रैल को हनुमान प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा, हवन, महाआरती, पूर्णाहुति और भव्य भंडारा का आयोजन के साथ यज्ञ का समापन किया जाएगा। यज्ञ परिसर में प्रतिदिन रात्रि में पंडित नरेश पांडेय के द्वारा प्रवचन किया जाएगा। साथ ही भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।