Hanuman Jayanti Celebrations in Pirtaand and Gawan with Rituals and Bike Rally हनुमान मंदिर में पूजा आराधना कर हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई गई, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsHanuman Jayanti Celebrations in Pirtaand and Gawan with Rituals and Bike Rally

हनुमान मंदिर में पूजा आराधना कर हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई गई

पीरटांड़ में हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई गई। जगह-जगह हनुमान मंदिरों में पूजा-पाठ किया गया और अखाड़ा निकाला गया। युवाओं ने लाठी तलवार से करतब दिखाए। वहीं, गावां में विश्व हिंदू परिषद द्वारा बाइक रैली का...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 13 April 2025 05:11 AM
share Share
Follow Us on
 हनुमान मंदिर में पूजा आराधना कर हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई गई

पीरटांड़। पवनपुत्र हनुमान जी की जयंती पर पीरटांड़ में जगह जगह हनुमान जी मंदिर में पूजा पाठ किया गया। मंदिरों में हनुमान जी प्रतीक चिन्ह ध्वजारोहण किया गया। विभिन्न मंदिरों में पूजा आराधना के बाद देर संध्या अखाड़ा निकाला गया। अखाड़े में युवाओं ने लाठी तलवार इत्यादि से करतब दिखाया। बजरंगबली के भजन व जयकार से इलाका गुंजयमान हो उठा। बताया जाता है कि पीरटांड़ में जगह जगह हनुमान मंदिर में पूजा आराधना कर हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई गई। पालगंज में स्थित मथानी चौक हनुमान मंदिर में जयंती के पूर्व संध्या से ही धार्मिक कार्यक्रम की शुरूवात की गई। पूर्व संध्या मथानी चौक मंदिर स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया।शास्त्रीय संगीत व फिल्मी गाने के धुन पर कलाकारों ने कर्णप्रिय गीत संगीत व भजन प्रस्तुत किया गया। भजन संध्या देर रात तक चलता रहा। शनिवार प्रातः श्रधालुओं द्वारा हनुमानजी जी का तेल सिंदूर से श्रृंगार व विशेष पूजा आराधना की गई।पूजा भक्ति के साथ साथ हनुमान जी का प्रतीक ध्वज धार्मिक विधि विधान से ध्वजारोहण किया गया। देर शाम हनुमान मंदिर से विशाल अखाड़ा निकाला गया।लाठी तलवार के साथ जय श्री राम, राम लखन जानकी जय बोलो हनुमान की गगमभेदी नारे के साथ पूरा गांव भ्रमण किया। जगह जगह हनुमान जी की झंडा का आरती उतारी गई। पूरा गांव भ्रमण करते हुए अखाड़ा पुनः अपने उद्गम स्थल मंदिर के पास पहुँची। जहां युवाओं ने पूरे जोश के साथ लाठी तलवार से करतब दिखाया। वही चिरकी बाजार व मधुबन अतिप्राचीन हनुमान मंदिर में तथा पंचमन्दिर में भी पूजा आराधना की गई। चिरकी मधुबन में दिन भर पूजा भक्ति के बाद देर रात अखाड़ा निकाला गया। अखाड़ा में भारी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।

हनुमान जयंती पर निकला बाइक रैली, बाजार का किया गया भ्रमण

गावां। हनुमान जयंती पर शनिवार को विश्व हिंदू परिषद द्वारा गावां काली मंडा से बाइक रैली निकाली गई। रैली की अगुवाई विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष भगवान दास बरनवाल कर रहे थे। रैली गावां और माल्डा बाजार के साथ गदर होते हुए खरसान पंचायत तक निकाली गई। मौके पर रैली में शामिल लोग जय श्रीराम, जय हनुमान का जयकारा लगाते हुए जा रहे थे। इस दौरान बाजार में गावां पुलिस रैली को आगे बढ़ा रहे थे। इधर पिहरा के पंच मंदिर और हाट बाजार स्थित हनुमान मंदिर में भी हवन-पूजन के साथ सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया।

मौके पर बिनोद मिष्टकार, देवनंदन साव, श्रीराम साव, जय प्रसाद, रामविलास सिंह, संतोष तुरी, टिकन सिंह, दीपू साव, मनोज पांडेय, संजय यादव, विक्की गुप्ता समेत कई लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।